हमारे ब्लॉग के बारे में ,
Investstation.in ब्लॉग उन सभी दोस्तों के लिए हैं जो इंटरनेट पर टाइम बिताते हैं और वहाँ से नई नई चीजे सीखना चाहते हैं । आप हमारे इस ब्लॉग मे Online Earning के बारे मे विस्तार से जान पाएंगे , साथ ही आप Daily Life से जुड़ी रोचक तथ्य भी जानेंगे । यहाँ ऐसी बहुत से सवालों के जवाब आपको मिलेंगे , जो एक खुशनुमा जिंदगी जीने के लिए चाहिए ।
आपको हमारे ब्लॉग पर प्रत्येक सप्ताह नए नए आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे । हमारे ब्लॉग पर जीतने भी आर्टिकल पोस्ट हुए हैं वे सभी पूर्णतः ज्ञानवर्धक हैं। जैसा कि मैंने बताया कि हमारे ब्लॉग पर सप्ताह मे एक ही लेख पोस्ट किये जाते हैं ऐसा इसीलिए , ताकि हम जो भी आर्टिकल लिखे वो पूर्णतः सत्य और सही हो –
लेखक के बारे मे ,
Hello Friends , मेरा नाम अमरजीत शर्मा हैं , मै बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला हूँ । मैंने अपनी शुरुआती पढ़ाई गाँव के ही सरकारी स्कूल से पूरी कि हैं । दोस्तों , आप जीतने भी ब्लॉगर को जानते होंगे वे सभी के पास लगभग इंजीयरिंग या कंप्युटर कि डिग्री हैं , लेकिन मेरे पास ऐसा कुछ भी नहीं हैं । मैंने Patna university से B.A. (history ) कि डिग्री प्राप्त कि हैं
अब बात आई कि बिना technical डिग्री के मैंने ब्लॉगिंग कैसे आरंभ किया ? साथियों , मै शुरू से ही अनलाइन पैसा कमाने के बारे में जानकारियाँ ढूंढ रहा था । मै कुछ ऐसा चाहता था कि जो भी करू , अन्य लोगों से हट के करू । शुरुआती दिनों में चीजें आसान नहीं थी इसके बावजूद भी मैन हमेशा सीखता गया । लेकिन जब से जिओ नेटवर्क आया बहुत कुछ आसान हो गया ।
एक दिन मै यूट्यूब पर Satish k video देख रहा था जिसमे वे ब्लॉगिंग के बारे बताया रहे थे । उनकी बात मेरे जेहन मे बैठ गई । मै उनसे बहुत प्रेरित हुआ और तभी सोचा कि मै भी ब्लॉगिंग स्टार्ट करूंगा । उस समय मेरा कोई ऐसा दोस्त नहीं था जो मुझे इसके बारे में कुछ बताए । और आज भी इंटरनेट के अलावा कोई दूसरा गुरु नहीं हैं जहां से मै कुछ सिख सकूँ ।
धन्यवाद
*************************************************************************************************************
अटल सत्य , पैसा है तो सब कुछ हैं। investstation में आपका स्वागत है आप इस वेबसाईट पर पैसों के बारे मे गहनता से जान सकते है , आप जानेंगे कि पैसा क्या चीज है और यह कैसे काम करता हैं ।
दुनिया के 90%लोग पैसों के लिए काम करता है। लोग दिन -रात जीतोड़ मेहनत करते हैं। इसके बावजूद भी वे पैसों के लिए हमेश संघर्ष करते रहते हैं । आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ 10%लोग ही ऐसे है जो पैसों को अपने लिए काम करवाते है |
अटल सत्य , पैसा है तो सब कुछ हैं।
आज के समय में अगर कहा जाए तो बहुत काम लोग ही गरीब हैं । असल मे वे कमाते तो बहुत हैं परंतु बचाते बहुत कम हैं । उन्हे कमाने तो आता हैं परंतु बचाने का तरीका वे नहीं जानते ।
दोस्तों , आप सभी ऐसे लोग को जरूर जानते होंगे जो सड़क किनारे छोटा-मोटा धंधा करते हैं। जैसे कि गोलगप्पा ,चाट ,पकौरा , और छोला वाला । ये लोग इतना पैसा कमाते हैं कि आप सोच भी नहीं सकते । ये लोग आसानी से बीस हजार से पच्चीस हजार रुपया कमा लेते हैं ।
लेकिन लगभग 99 % लोग अपने जिंदगी मे वही का वही रह जाते हैं क्यों ? क्योंकि इन लोगों के पास धन को सेव करने का तरीका नहीं हैं । अगर आप money managment के तरीकों को सीखना चाहते हैं तो आपको पहले धन के रहस्य को जानना होगा ।
एक बात, जो हम सभी जानते है फिर भी उस चीज पर ध्यान नहीं देते । ये अटल सत्य , पैसा है तो सब कुछ हैं । इसके अलावा आपको इस पर भी ध्यान देना चाहिए कि पैसा कैसे ज्यादा से ज्यादा कमाया सके
पैसे के बारे में थोड़ा लालची बनें
अक्सर हम देखते हैं कि जब हमारे पास थोड़ा ज्यादा पैसा होता है तब हम बेहिसाब खर्च करते हैं । आमिर लोग इस चीजों से दूर रहते हैं । वे हमेशा से ही पैसों के बारे में थोड़ा कंजूष होते हैं । बड़े लोग जब भी बाजार जाते हैं तो वे उनका लिस्ट पहले से ही बना लेते हैं ।
अपने लिस्ट के अकॉर्डिंग वे बजट भी तैयार करते हैं । लेकिन गरीबों कि पहचान होती कि वे बिना लिस्ट बनाए ही बाजार चले जाते हैं । ऐसे लोग से अक्सर बेहिसाब खर्च हों जाता है।
तो अगर आप भी अमीर बनना चाहते हैं तो अमीरों के रहस्य को अपने दैनिक जीवन मे शामिल करे ।