दौलत बढ़ाने के पाँच नियम-2021

Contents

दौलत बढ़ाने के पाँच नियम-2021
पैसों के नियम

दौलत बढ़ाने के पाँच नियम-2021 :- पैसा सब कुछ नहीं होता है |फिर भी आज के समय मे पैसा ही सब कुछ है| ये हमारे लिए important है | और आने वाले future मे भी money से हमारी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है |

पैसों के बारे मे लोगों का सोच

हर आदमी चाहता है| कि उसके पास अधिक से अधिक धन हो पर लेकिन ऐसा होता नहीं है | दुनिया मे करोड़ों लोग है जो धन के बारे मे सोचता है | लेकिन धन अक्सर उन्ही लोगों पास जाता है | जो धन को संभालने का नियम जानते है |

अगर आपको धन की ज्यादा जरूरी है है |तो आपको वो सब सोचना पड़ेगा | जो ज्यादातर लोग नहीं सोच पाते है| सबसे पहले आपको धन के विज्ञान को समझना पड़ेगा |

धन भी अजीब चीज है | किसी के पास आता है, तो बहुत आता है उसे दुनिया की सारी सुख सुविधा मिलती है | दूसरी तरफ कुछ लोग धन के चक्कर मे पूरी जिंदगी लगे रहते है | लेकिन उन्हे ज्यादा कुछ हासिल नही होता है | क्यों ऐसा क्यों होता है ?

इस दुनिया में किसी  भी वस्तु का कुछ न कुछ नियम होता है |  उसी प्रकार धन के भी कुछ विशेष नियम होते है | पैसों के लिए कोई shortcut जैसी चीज नहीं होता है |

दोस्तों  , आज के इस आधुनिक युग मे पैसे कमाने के बहुत सारे उपाय है | जिसका उपयोग करके हम लाखों कमा सकते है |  इसके लिए आपको दुनिया से कुछ अलग सोचना पड़ेगा | अगर आप unlimited money के बारे मे सोचते है|  तो आप जॉब के बारे मे न सोचे तो अच्छा है| इसमे आप लिमिट पैसा ही कमा सकते है | अतः इसमे टाइम बर्बाद न करे | This is my advice.

धन के नियम

हाँ तो दोस्तों , अब हम बात करेंगे कि वो कौन-सा पाँच नियम है | जिससे आप अपने पैसों को high level पर ले जा सकते है | लेकिन इससे पहले हम आपसे एक सवाल पूछना चाहते है ? अगर हम आपको दो bag दे , उसमे एक के अंदर सोने चांदी और पैसा भरा  हुआ है | और दूसरे के अंदर एक किताब है  | जो दौलत के नियम को दर्शाता हैं | जिसको पढ़ने के बाद आप सिख -पाएंगे कि पैसों को कैसे मैनेज किया जाता है |

हम आपको बता दे कि ,अधिकतर लोग उस किताब को नजरंदाज का देंगे और सोने-चांदी  से भरा  हुआ बैग ही उठायेंगे , फिर क्या ,आने वाले समय मे वो फिर से पैसों के लिए रोयेंगे -क्योंकि उसे धन संभालने का जरा भी ज्ञान नहीं है | धन-दौलत उन लोगों को ही मिलता है | जिसको इसके नियम के बारे मे जानकारी हो और जो इसका पालन करता हो |

राजा और राजकुमार की कहानी

मैं आपको एक कहानी के उदाहरण से इस प्रक्रिया को समझाऊँगा | जिसमे दौलत-बढ़ाने-के-पाँच-नियम-2021 का रहस्य छुपा हुआ हैं । ये कहानी बहुत ही पुरानी है | जिसमे एक राजा अपने पुत्र को धन के विज्ञान  समझाने के बारे मे जानकारी देता है | उसने अपने बेटे को वही दो थैली दिए | जिसमे धन और बुद्धिमानी का किताब था |

राजा ने अपन पुत्र से कहा – अगर तुम इस धन को आने वाले दस सालों में समझदारी से रखते हो| और इसे बढ़ाते हो ,तो इस राज्य का वारिस तुम बनोगे | दस साल  गुजरने के बाद वो वापस आया और अपनी व्यथा पिता जी को सुनाने लगे | लोगों से दरबार भरा हुआ था | सबकी निगाहे उस राजकुमार पर था |

उसनेअपने पिताजी से कहा- मै बिना सोचे-समझे धन को खर्च करने लगा |और कुछ ही दिनों  मे मेरी हालत गरीब लोगों जैसी हो गई | मेरे पास कोई money management टिप्स नहीं था । मेरा सब धन धीरे-धीरे समाप्त हो गया | लेकिन इसके बावजूद भी मैं हिम्मत नहीं हारा | मेहनत करता गया |

अंत में  उस किताब के सिवा मेरे पास कुछ भी नहीं बचा |जिससे मैंने बहुत कुछ सिखा | जब मैंने किताब पढ़ा तो मुझे बहुत पछतावा हुआ | कि काश मै इस किताब को  शुरुआत मे पढ़ा होता |

लेकिन जो हो गया ,वो हो गया |अब मुझे फिर से धन कमाना था |और मै खूब मेहनत करने लगा | देखते ही देखते धन की मात्रा बढ़ने लगी | और कुछ ही दिनों मे मेरे पास पहले से भी ज्यादा धन हो गया |

तो दोस्तों ! हम जानेंगे कि उस किताब मे वो कौन- सा पाँच नियम था | जिसके वजह से राजकुमार कुछ ही दिनों मे फिर अमीर बन गया |

दौलत बढ़ाने के पाँच प्रमुख नियम

1.  दौलत उस आदमी के पास खुशी-खुशी आता है । औरअच्छी मात्रा मे बढ़ता है , जो अपनी आमदनी का कम-से-कम दसवे  हिस्से का प्रयोग अपने तथा अपने परिवार के भविष्य के लिए जायदाद बनाने मे करता है ।

2.  धन उस समझदार मालिक के लिए जमकर मेहनत करता है , जो इसके लिए लाभकारी काम खोजता है।  यह मवेशियों की तरह बढ़ता है

3.  ये उस सावधान मालिक के संरक्षण मे हमेशा रहता है ,जो इसका निवेश सिर्फ समझदार लोगों के राय से करता है। और इस पर हमेशा निगरानी रखता है ।

 4.  धन उस आदमी से दूर चला जाता है , जो इसके माध्यम से असंभव दौलत कमाना चाहता है या जो चालबाज लोगों की लुभावनी राय मे फंस जाता है या जो इसे अपनी अनुभवहीनता और रूमानी इच्छाओ के अधीन निवेश करता है ।

5.  पैसा  उस आदमी के पास कभी नहीं आता है । जो इसका निवेश उन व्यवसायों या उद्देश्यों के लिए करता है , जिनसे वह परिचित नहीं है ।  या जिनकी अनुसंशा अमीर लोग नहीं करते है ।

पैसों के बारे मे अपने बच्चों को बताए ।

आप दौलत बढ़ाने के पाँच नियम-2021 को अपनाकर इसे अच्छे से संभाल सकते है।  और आप लोगों से गुजारिश  है। कि इस नियमों को अपने बच्चों को भी सिखाए ताकि वह भी धन के विज्ञान को समझे और अमीर बनने के राह पर चले । हालांकि आजकल के युवा भी इस बात को जानेंगे की धन का महत्व कितना है ।

जैसा कि मैंने दौलत के बचत के नियम को बताया।  इससे मेरा मतलब यह नहीं की आप जरूरी की सेवाओ मे कटौती करे। जो फालतू के खर्चे है उन पर लगाम लगाया जा सकता है ।

दौलत के इस नियमों के बारे मे अपने बीवी-बच्चे से बात करे ।  क्योंकि जब तक पूरा परिवार इस पर फोकस नहीं करेगा । तब तक आपके बैंक भर नहीं सकता | इस बात को आप भली-भांति जानते ।  कि नाव मे एक भी छेद पूरे नाव को डुबो सकता है

धन की बेहतर सुरक्षा के लिए इस लिंक क्लिक करे ।

दुनिया के सबसे अमीर महिला के बारे मे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

जी हाँ , तो मेरे प्यारे दोस्तों आज हमलोगों ने सिखा  कि कैसे दौलत-बढ़ाने-के-पाँच-नियम-2021 के आधार पर हम अपने financial problem को जड़ से खत्म कर सकते हैं । यह नियम आपको जरूर पसंद आया होगा । इसके बाद भी अगर कोई कमियाँ रह गई हो तो आप हमें कॉमेंट जरूर करे , आपका  कॉमेंट हमारे लिए  अतिआवश्यक हैं ।

इसे भी पढ़ें  :- सबसे अधिक वेतन देने वाली सरकारी नौकरी 

!!!जय हिन्द !!!

 

8 thoughts on “दौलत बढ़ाने के पाँच नियम-2021”

Leave a comment