मोबाईल से फास्टैग का बैलेंस कैसे चेक करें ?(2021)

मोबाईल से फास्टैग का बैलेंस कैसे चेक करें ?(2021)
फास्टैग का बैलेंस कैसे चेक करें ?

 मोबाईल से फास्टैग का बैलेंस कैसे चेक करें ?(2021) :-भारत मे जब से फास्टैग के नियम को लागू किया गया है तब से टोल प्लाजा पर भिड़ की समस्या कम हुई हैं जिसके कारण यात्रियों की समय मे और ईंधन में काफी इजाफा हुआ हैं।

आप इस बात को जानते हैं कि फास्टैग क्या हैं ? इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है ? लेकिन इस बात की परेशानी हमेशा तंग करती हैं कि मोबाईल से फास्टैग का बैलेंस कैसे चेक करें ?(2021) आज का ये आर्टिकल इसी के बारे में लिखा गया हैं कि फास्टैग का बैलेंस कैसे चेक किया जाता हैं। तो बने रहिये हमारे साथ-

Contents

फास्टैग कैसे काम करता हैं ?

फास्टैग एक ऑनलाइन टोल भुगतान सेवा हैं। टोल प्लाजा के चलते हो रही ट्रैफिक भिड़ को देखते हुए इस सिस्टम को लॉन्च किया गया हैं। यह एक ऑनलाइन प्रक्रिया हैं जिससे भुगतान में समय की बचत होती हैं । फास्टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आडेटिफिकेशन (RFID) के द्वारा कार्य करती हैं।

जब कोई परिवहन टोल प्लाजा से गुजरता हैं तो RFID के द्वारा पैसों का भुगतान हो जाता हैं। आपको इसके लिए पहले लाइन में लगने पड़ते थे। इसके बाद हम जानेंगे कि फास्टैग बैलेंस कैसे चेक किया जाता हैं ?

मोबाईल से फास्टैग का बैलेंस कैसे चेक करें ?(2021)/how to check fastag balance?

यहां आप चार तरीकों से फास्टैग का बैलेंस चेक कर सकते हैं। 

  • अपने खाते में लॉग इन के जरिये
  • SMS के जरिये
  • ईमेल के द्वारा
  • कस्टमर केअर से बात करके

बैंक खाते से फास्टैग का बैलेंस कैसे चेक करें ? 

बहुत से ऐसे लोग हैं जो फास्टैग को सीधे बैंक से कनेक्ट किये हैं। ऐसे उनकी जितनी भी फास्टैग लेनदेन हैं वो सभी डाटा उनके बैंक ऐप में मौजूद होते हैं। 

  • सबसे अपने बैंक के वेबसाइट या ऐप पर जाए।
  • फास्टैग वाले विकल्प पे क्लिक करें। 
  • उंसके बाद व्यू बैलेंस पर बटन दबाकर आप बची हुई राशि देख सकते हैं। 

SMS के द्वारा भी बैलेंस देख सकते हैं। 

जब आप पहली बार फास्टैग के लिए आवेदन करते हैं तो आपसे मोबाइल नम्बर मांगा जाता हैं। तो जब भी आपके फास्टैग एकाउंट से शुल्क कटती हैं , तुरन्त आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS जाती हैं जिसमे बचा हुई राशि देख सकते हैं। इस पद्धति के द्वारा आप चंद सेकंडों अपना काम मार सकते हो।

हेल्पलाइन नंबर के जरिये।

मोबाईल से फास्टैग बैलेंस चेक करने के लिए तीसरा सबसे आसान उपाय यह हैं कि आप फास्टैग के कस्टमर केअर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें । इसके लिए आप अपने मोबाइल से इस (801028888) नम्बर पर मिस कॉल करें या फिर आप अपने पंजीकरण संख्या के साथ 5676766 पर संदेश भेज दे।

याद रहे आप उसी नम्बर से मिस कॉल दे सकते हैं जो नम्बर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI के साथ पंजीकृत हो।  आपको तुरंत शेष राशि का मैसेज आ जायेगा।

ईमेल के द्वारा पता करें। 

जिस तरह से आप संदेश के द्वारा इस राशि के बारे में जानेंगे , जीमेल की प्रक्रिया भी ठीक उसी तरह होती हैं। अगर आपका ईमेल फास्टैग से जुड़ा हुआ हैं तो इसकी जानकारी आपके ईमेल पर भेज दी जाएगी। 

इस प्रकार से आप जाने हैं कि मोबाईल से फास्टैग का बैलेंस कै चेक करें ?(2021)  इस बारे कोई और जानकारी के लिए आप हमें कॉमेंट जरूर करे। 

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए यहा क्लिक करे 

जरूरी सवाल जवाब

फास्टैग कहां इस्तेमाल करें ?

फास्टैग का मुख्य रुप से नेशनल हाईवे पर होता हैं। जब आप किसी टोल टैक्स प्लाजा को क्रोस करते हैं तो आपको वहां एक शुल्क पेय करना होता हैं। 

फास्टैग कितने दिनों तक वैद्य होता हैं ?

 साधारण तौर पर फास्टैग 5 सालो तक बैद्य होता हैं ये समय फास्टैग पंजीकृत के तारीख से लागू होता हैं। इस बीच आप इसे रिचार्ज या टॉप अप करवा सकते हैं। 

क्या दूसरी गाड़ी खरीदते समय फास्टैग बदलने पड़ता हैं ?

जब आप नई या अन्य दूसरी गाड़ी खरीदते हैं तो आपको अपना फास्टैग को भी उपडेट करना होता हैं। इसके लिए आप अपने बैंक या कंपनी के कांटेक्ट नंबर पर बात कर सकते हैं। 

क्या दूसरे राज्य में बसने पर नया फास्टैग लेना होगा ?

जी नही, अगर आप किसी अन्य राज्य या सिटी में बसते हैं तो इसकी आवश्यकता नही हैं। चूंकि फास्टैग को हाइवै पे उपयोग  किया जाता हैं । और हाइवै कई राज्यों कि कनेक्ट करता हैं। इसीलिए ये पूरे देश मे लागू होता हैं। 

फास्टैग कहां इस्तेमाल करें ?

फास्टैग का मुख्य रुप से नेशनल हाईवे पर होता हैं। जब आप किसी टोल टैक्स प्लाजा को क्रोस करते हैं तो आपको वहां एक शुल्क पेय करना होता हैं। 

फास्टैग कितने दिनों तक वैद्य होता हैं ?

साधारण तौर पर फास्टैग 5 सालो तक बैद्य होता हैं ये समय फास्टैग पंजीकृत के तारीख से लागू होता हैं। इस बीच आप इसे रिचार्ज या टॉप अप करवा सकते हैं। 

क्या दूसरी गाड़ी खरीदते समय फास्टैग बदलने पड़ता हैं ?

जब आप नई या अन्य दूसरी गाड़ी खरीदते हैं तो आपको अपना फास्टैग को भी उपडेट करना होता हैं। इसके लिए आप अपने बैंक या कंपनी के कांटेक्ट नंबर पर बात कर सकते हैं। 

क्या दूसरे राज्य में बसने पर नया फास्टैग लेना होगा ?

जी नही, अगर आप किसी अन्य राज्य या सिटी में बसते हैं तो इसकी आवश्यकता नही हैं। चूंकि फास्टैग को हाइवै पे उपयोग  किया जाता हैं । और हाइवै कई राज्यों कि कनेक्ट करता हैं। इसीलिए ये पूरे देश मे लागू होता हैं।

Leave a comment