6 बॉलीवुड फिल्म जो हर उत्साहित इंजिनियर को देखना चाहिए

6 बॉलीवुड फिल्म जो हर उत्साहित इंजिनियर को देखना चाहिए:- दुनियाभर में हर साल लाखों की तादाद में इंजीनियर के लिए लोग एडमिशन लेते हैं। इंजिनियर की पढ़ाई कितना मुश्किल हैं इस बात का अंदाजा सिर्फ इंजिनियर छात्र ही जानते हैं। कैरियर में फेल होने से न जाने कितने लोग आत्महत्या कर लेते हैं। 

इस परिस्थिति में उन लोगो को मोटिवेशन की अतिआवश्यक हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको 6 बॉलीवुड फिल्म जो हर उत्साहित इंजिनियर को देखना चाहिए, के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप एक इंजीनियर हैं या बनने की सोच रहे हैं तो आपको नीचे बताए गए फिल्मों को जरूर देखें। इससे आपके इंजिनियर की राह आसान हो जाती हैं। 

Contents

6 बॉलीवुड फिल्म जो हर उत्साहित इंजिनियर को देखना चाहिए

1. थ्री इडियट्स

हमारे इस सूची में पहला और सबसे अच्छा फिल्म 3 इडियट्स  हैं जिसे लगभग सभी ने देखा होगा। ज्ञान और कॉमेडी से भरा यह फिल्म आपको तनाव से तो बाहर निकलेगा ही, साथ में आपको एक सही दिशा निर्देश भी मिलेगा।

इस फिल्म में आप इस चीज को समझ सकते हैं की आपको किस कैरियर में जाना चाहिए। एक इंजीनियर होने के नाते आपका इंटरव्यू के दौरान क्या एटीट्यूड होना चाहिए। ये जानना बहुत जरूरी हैं। 

6 बॉलीवुड फिल्म जो हर उत्साहित इंजिनियर को देखना चाहिए

2. लक्ष्य

भारतीय सिनेमा में इस फिल्म का एक अपनी पहचान है। शायद आपने इसे देखा होगा अगर नही देखा हैं। तो जरूर देखें क्योंकि इसे देखने के बाद आप अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार हो जायेंगे। यह फायर वास्तव में एक प्रेरणा हैं जो आपको आपकी लक्ष्य तक पहुंचने में काफी मदद करेंगी। 

बहुत से ऐसे छात्र हैं जो आगे बढ़ना तो चाहते हैं लेकिन उसे दिशा के बारे में तय करना नही आता या वे कन्फ्यूज हैं ऐसे छात्रों के लिए ही 6 बॉलीवुड फिल्म जो हर उत्साहित इंजिनियर को देखना चाहिए वाली पोस्ट लेकर आया हु। 

4. तमाशा

इस फिल्म के माध्यम से आप इस चीज को भली भांति समझ पाएंगे की कोई भी कैरियर किसी के दबाव में आकर ना चुने। तमाशा में छात्र कोचिंग कर लेते हैं। इंजीनियरिंग परीक्षा में पास भी ही जाते हैं और अंत में जॉब भी मिल जाती हैं।

लेकिन कही न कही वो इस जॉब से खुश नहीं था।ये फिल्म ऐसे छात्र के लिए है जो अपने माता पिता के दबाव में इंजीनियर तो बन जाते हैं लेकिन लाइफ में बेस्ट नही हो पाते हैं।

आप माता पिता या समाज को दिखाने के चक्कर या उनके दबाव में आकर कोई भी कैरियर का चुनाव ना करे, वही करे जिसमे आप सच में दिलचस्पी लेते हैं। 

4. सड़ा अड्डा

सड़ा अड्डा फिल्म में उन चीजों को ज्यादा फोकस किया गया हैं जो चीज आपको अपने सपने पूरे करने से रोकती हैं। स्टूडेंट लाइफ में कुछ ऐसी संगति भी होती हैं जो आपको गलत आदतों का शिकार बनती हैं। इस फिल्म में छह दोस्तो को दिखाया गया हैं। जिनकी विचार तो अलग अलग है मगर रहते एक

बॉलीवुड के सबसे अमीर हीरो कौन हैं ?

हर छात्र का अपना अपना लक्ष्य होता हैं तथा उसे पूरा करने के लिए सपोर्ट और अच्छी संगति बहुत जरूरी हैं। फिल्म में सभी इंजीनियर के छात्र हैं 

5. उड़ान

आप में हर किसी को उड़ान फिल्म देखनी चाहिए। फिल्म के अनुसार, जब दिल में जुनून हो तो अंत में जीत आपको ही मिलती हैं। एक साधारण घर का लड़का कैसी आम आदमियों के जरूरत के हिसाब एयरलाइंस कंपनी बनाता हैं। 

कहते हैं ना की जब आपका लक्ष्य बड़ा हो तो मुसीबतें भी बड़ी ही आती हैं लेकिन उस मुसीबतों से आप कैसे फेस करते हैं ये मायने रखती हैं। सिर्फ इंजीनियर बनकर जॉब करना ही काफी नहीं होता हैं।

अगर आप आम इंसान को, उसके आर्थिक स्थिति को देखते हुए कोई बड़ा सपना पूरा करते हैं तो आप सच्चा और सफल इंजिनियर माने जाते हैं। 

6. सुपर 30

बिहार के जाने माने mathematician आनंद कुमार के जीवन पर बना यह फिल्म भले ही इंजीनियर के बारे में ना हो लेकिन आपके सपनों में जान डालने के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकती हैं। अगर आप ये सोचते हैं की आप के पास पैसे नहीं या आप दूर देहात इलाके से आते हैं तो आप से नही होगा। 

सुपर 30 फिल्म में जितने भी गरीब और होनहार बच्चे थे वे सभी के पास कुछ न कुछ परेशानियां थी लेकिन उनमें जुनून था। इसी के वजह से वे आज टॉप एमएनसी में कार्यरत हैं। 

निष्कर्ष:-

उपर बताए गई हर फिल्म आपके इंजिनियर बनने की राह को आसान कर सकती हैं। इनमे से कोई फिल्म हमे संघर्ष करना सिखाती है तो कोई ये बताती हैं आप कैसे अपने लिए बेहतर कैरियर का चुनाव का सकते हैं।

3 इडियट्स सभी इंजीनियर छात्रों के लिए एक तरह से वरदान हैं। जिसने हमें ये सिखाया की आपको जिस भी चीज दिलचस्पी हैं उसी का पीछा करे। भीड़ का हिस्सा ना बने तो आप लाइफ जरूर कुछ बड़ा कर सकते हैं।

कुल मिलाकर आज हमने 6 बॉलीवुड फिल्म जो हर उत्साहित इंजिनियर को देखना चाहिए, के बारे में विस्तार से जाना। उम्मीद करता हूं की ये पोस्ट आप इंजीनियर साथियों को काफी पसंद आया होगा। अपनी राय आप कमेंट बॉक्स में जरूर रखें। 

इसे भी पढ़ें :-

दुनिया का सबसे अमिर ऐक्टर लिस्ट

आदिपुरुष फिल्म पर मुकेश खन्ना का टिप्पणी

बॉलीवुड ऐक्टर कैसे बने ?

Leave a comment