7 ऐसे तरीके जो आपको साइबर अपराध से बचाएं रखेंगे। 

7 ऐसे तरीके जो आपको साइबर अपराध से बचाएं रखेंगे:- साइबर सुरक्षा आज के समय में उन लोगो के लिए बहुत जरूरी हैं। जो अंटरनेट से जुड़े हुए हैं और वर्तमान समय में लगभग सभी लोग इंटरनेट के तार से जुड़े हुए हैं।

ऐसे में आपको इस बात का जरूर ज्ञान होना चाहिए की आप साइबर सुरक्षा को कैसे अपनाते हैं। आज के इस महतवपूर्ण पोस्ट में ये जानेंगे की आप 7 ऐसे तरीके जो आपको साइबर अपराध से बचाएं रखेंगे।  

ऐक्टर कैसे बने ?

सबसे पहले ये जान लीजिए की साइबर क्राइम होता क्या हैं?

ऑनलाइन या कंप्यूटर से जुड़े अपराध को साइबर क्राइम कहते है। अगर कोई व्यक्ति आपके कंप्यूटर से किसी निजी या गोपनीय जानकारी का चोरी करता है और उसका गलत इस्तेमाल कर आपको वित्तीय नुकसान करता हैं।

7 ऐसे तरीके जो आपको साइबर अपराध से बचाएं रखेंगे। 

तो इस घटना को कानून की नजर में वेबसाईट के द्वारा हुए साइबर अपराध कहा जाता हैं। इसमें निजी जानकारी चुराने के अलावा असलीनता, बाल अपराध, नफरत फैलाना आदि शामिल होता हैं। 

साइबर अपराध से कैसे बचे?

साइबर अपराध से बचने का सबसे अच्छा तरीका होता हैं की आपके पास कंप्यूटर की अधिक से अधिक जानकारी होना। 

  • इस बात को सुनिश्चित करे की आपके कंप्यूटर में जो सॉफ्टवेयर हैं वो हमेशा अपडेट रहे हैं क्योंकि इससे वायरस या मैलवेयर आदि आपके कंप्यूटर में नहीं आते हैं। जिससे कोई भी साइबर अपराधी आप के डाटा को नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं। 
  • जब आपको इंटरनेट की जरूरत ना ही तो इसे ऑफलाइन ही रखे क्योंकि हमेशा ऑनलाइन रखने से आपके सॉफ्टवेयर/वेबसाईट पर क्रिमिनल अटैक कर सकते हैं। जिससे आपको  नुकसान होगा। 
  • अपने सिस्टम में हमेशा डबल वेरिफिकेशन सेटिंग करके रखे जो आपके दूसरे डिवाइस जैसे की smartphone, Tablets आदि से जुड़े हो। इससे जब भी कोई आप की पर्सन जानकारी लेने की कोशिश करता हैं तो उसका नोटिफिकेशन सीधे आपके दूसरे डिवाइस पर आ जाता हैं। 
  • आप अपनी सोशल मीडिया के प्रोफाइल में निजी जानकारी कम से कम देने की कोशिश करे। जैसे जन्म तिथि, शहर का नाम आदि। इससे साइबर अपराध को आप के उपर ऑनलाइन अटैक करना आसान हो जाता हैं। 
  • सार्वजनिक वाईफाई का इस्तेमाल ना करे तो बेहतर हैं क्योंकि इससे आपकी डिटेल सार्वजनिक को जाती हैं।साइबर अपराध के जरिए आपके निजी जान कारी को आसानी से उजागर किया जा सकता हैं। 
  • जब भी आपको किसी तरह का फ्रॉड मैसेज या लिंक मिले तो उस पर तुरंत क्लिक ना करे, पहले उसके बारे में देखे की वो सिक्योर हैं की नही। क्योंकि आपके सिर्फ क्लिक मात्र से आपकी पूरी डिटेल साइबर क्रिमिनल के पास पहुंच जाता हैं। 

सिम स्वाइप के जरिए खाली हो सकता हैं खाता

पहले जो साइबर अपराध होती थी उसके लिए आपसे ओटीपी पूछा जाता था लेकिन अब नई तरीके से आपके बैंक को लूटने की योजना बनाया जा रहा हैं। इसे सिम स्वाइप कहा जाता हैं।

bitcoin मे कैसे निवेश करे ?

 इस फ्रॉड में जो अपराधी होते हैं वे आपके मोबाइल से सिम को निकाल कर नकली सिम लगा देते हैं जो सेम पहले जैसा ही होता हैं। सिम उसके हाथ में जाते ही आपके बैंक खाते की जानकारी उसके हाथ में चली जाती हैं। और वे अब आसानी से आपके बैंक को खाली कर सकते हैं। 

साइबर अपराध में अपराधी इस घटना को अंजाम देने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर से संपर्क करते हैं। कई बार वे आपके लोकेशन पर आकर फ्री में सिम बदलने की बात करते हैं। तो इस तरह के फ्रॉड से आपको सावधान रहना चाहिए। 

हाल ही में एनबीसीआई ने साइबर अपराध के फ्रॉड से बचने के टिप्स बताए हैं। वे कहते हैं की जब कोई अंजान नंबर से कोई फार कॉल आए तो घबराए नहीं इसका रिपोर्ट आप साइबर क्राइम के वेबसाइट पर जरूर दें। या आप अपने लिए साइबर सिक्युरिटी इंसुरेन्स जरूर करवा ले ।

हनी ट्रैप से बचकर रहे। 

आजकल इस तरह के कई वीडियो कॉल आते हैं जो आपके मतलब का बिल्कुल भी नही फिर भी आप उसमे फंस जाते हैं। हनी ट्रैप के द्वारा कोई अंजान लड़की आपको वीडियो कॉल करती हैं और फिर ब्लैकमेल करने की कोशिश करती हैं। इस हनी ट्रैप का शिकार कई बड़े बड़े नेता भी हुए हैं। 

आपके साथ फ्रॉड हो तो क्या करे ?

इस बात को भी जानना बहुत जरूरी हैं की अगर आपके साथ कुछ इस तरह का फ्रॉड हो तो आप क्या करेंगे ? 

नेशनल क्राइम ब्यूरो ने बताया हैं की अगर आपके साथ कुछ इस तरह का फ्रॉड होता हैं तो आपको बिलकुल भी नहीं घबराना चाहिए। जब आपने कोई गलती नही की है। तो आप को किस बात का डर होता हैं। इस परिस्थिति में आपको सावधानी से साइबर क्राइम में आवेदन करे। या ऑनलाइन फिर दर्ज करें। 

उपर बताए गए किसी भी बात को विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे। उस पर जल्द ही एक्शन लिया जाएगा। आज आपने 7 ऐसे तरीके जो आपको साइबर अपराध से बचाएं रखेंगे, के बारे जाना । उम्मीद करते हैं की ये पोस्ट आपके लिए कारगर सिद्ध होगी ।

जरूर पढ़ें :-

क्रेडिट कार्ड से होने वाले फ्रॉड से बचने के 6 टिप्स

साइबर सिक्युरिटी इंसुरेन्स क्या होता हैं ?

क्या ट्रेवल इंसुरेन्स लेना हैं जरूरी ?

फेसबूक मेटावर्स क्या हैं ?

Leave a comment