Make Money On Instagram / instagram से पैसे कैसे कमाए

Contents

Make Money On Instagram / Instagram से पैसे कैसे कमाए ।

instagram
instagram

 

Instagram से पैसे कैसे कमाए।  आज का जमाना social media  का जमाना हैं । लोग नए नए social platform पर अपने दोस्तों के साथ जुड़तें रहते हैं आज कल लोग अपना ज्यादा से ज्यादा टाइम सोशल मीडिया  जैसे कि Facebook , Instagram , twitter आदि पर बिताते हैं। आज हर कोई ये  ही सर्च  करता हैं कि make money on Instagram / Instagram से पैसे कैसे कमाए । 

हम  सभी लोग इस चीज  के बारे जानते हैं कि सोशल मीडिया  पर अधिकांश फोटो विडिओ शेयर  किये जाते हैं  लेकिन जैसे जैसे समय आगे बढ़ता हैं ,   वैसे वैसे सोशल मीडिया के प्रति लोगों का नजरिया भी  बदल रहा हैं ।

Instagram 2010 मे launch किया गया  शुरुआती दिनों मे इसे बहुत कम लोग ही जानते थे लेकिन पिछले कुछ सालों मे most popular app के लिस्ट मे शामिल हों गया । Instagram business  के रिपोर्ट के अनुसार लगभग 60% नए लोग यहाँ उत्पादों कि खोज के लिए आते हैं ।

एक पोस्ट का लेते हैं लाखों रुपये

दुनियाभर मे 200M यूजर रोज सिर्फ बिसनेस प्रोफाइल चेक करते हैं ।  साल 2020 के आकड़ों कि माने तो India मे विराट कोहली एक पोस्ट के तकरीबन   1,35,66,749 /-लेते हैं । और दुनिया के पहले नंबर पर Cristiano Ronaldo है जिनके पास  233M फॉलोवर्स हैं । ये एक पोस्ट के लगभग  6,73,49,082/- लेते हैं ।

वर्तमान समय मे लोग इसका उपयोग विभिन्न कार्य के कर रहें हैं, जैसे  कि सोशल मीडिया पर  song  सुनना, video  देखना  । इसेक अलावा people इसके जरिए call भी करते हैं,  chat भी करते हैं , यहाँ तक अब  business  का promotion भी यहाँ से आसानी से होता हैं ।

अब लोग घर से बैठे -बैठे ही सोशल मीडिया से लाखों कमा भी रहे हैं  आज के टॉपिक से हम ये जानेंगे कि make money on Instagram  / Instagram से पैसे कैसे कमाए ?  तो चलिए इसके बारे मे हमलोग  विस्तार से जानते हैं ।

 

प्रमुख बिंदु

  • Instagram  account  कैसे बनाए ।
  • इंस्टाग्राम पर affiliate marketing ।
  • shout out
  • अपने फॉलोवर्स को selling service दें
  • personal brand  प्रमोशन
  • अपना खुद का सामान  इंस्टाग्राम पर बेचें
  • फोटो को भी बेचें
  • सेल इंस्टाग्राम अकाउंट

 

instagram Account कैसे बनाए ?

आज के समय मे instagram काफी ज्यादा लोकप्रिय ही गया हैं  जितना भी नये नए users हैं वो सभी अब इंस्टाग्राम पे अपना Account Create करते हैं    इंस्टाग्राम  एक मोबाईल  एप हैं इसे  चलाना बहुत  ही आसान है।  अपने   एंड्रॉयड मोबाइल  खोले और गूगल प्ले स्टोर open करे इसके बाद  search box मे इंस्टाग्राम   type करे ।

insta account

जैसा कि ऊपर पिक्चर मे दिखाया गया हैं  वहाँ से आप इसे इंस्टॉल कर सकते है  । इसके बाद आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं  । इसको कैसे इस्तेमाल किया जाता हैं इसके लिए आप youtube से गाइड ले सकते हैं  वहाँ  इसके reletate बहुत से video मिल जाएंगे ।

 

Instagram पर affiliate मार्केटिंग से पैसे कमाए।

अगर आपके पास कोई website  है तो इंस्टाग्राम से  पैसा कमान बहुत ही आसन है । आप यहाँ से affiliate marketing  करके काफी पैसा  कमा सकते हैं।

वर्तमान समय मे amazon affiliate marketing बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म हैं जहां से आप आसानी से Account  create करके किसी भी product का लिंक आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर share कर सकते हैं ।

कोई भी यूजर जैसे ही आपकी लिंक पर क्लिक करेगा और वहाँ से कोई भी particular product  खरीदेगा  तो एक निश्चित समय में आपको उसका  उचित कमीशन आपके लिंक अकाउंट के खाते में चला जाएगा ।

 

स्टोरी या पोस्ट के लिए shout out कान्ट्रैक्ट

अगर आपके पास अच्छी खासी फॉलोवर्स हैं तो आप स्टोरी या पोस्ट के लिए shout out भी कर सकते हैं । शाउट आउट का मतलब कि आप किसी दूसरे यूजर के लिए स्टोरी बना सकते हैं । और इसके लिए आप उसे चार्ज demand भी कर सकते हैं ।

इसकी रकम कितनी होनी चाहिए ये निर्भर करता है कि आपके पास कितनी फॉलोवर्स हैं ।  अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पुराना है और उस पर ज्यादा लोग विज़िट करते हैं तो चांस हैं कि आपको थोड़ी मोटी  रकम मिलेगी ,परंतु अगर आपके पास 100 -500 फॉलोवर्स हैं तो थोड़ा कम पैसे मिलेंगे ।

एक बात जो 100% फ़ैक्ट हैं कि अगर आपके पास 100-200 फॉलोवर्स हैं तब भी आपको ये सोचने कि जरूरत नहीं हैं कि  instagram से पैसे कैसे कमाए ?  बस आपको एक शुरुआत करनी हैं ।

जब आप थोड़ा सर्च करेंगे तो पाएंगे कि बहुत से admin हैं  जो  किसी और   से अपने लिए post या story बनवाते हैं ।

 

इंस्टाग्राम पर selling service

अगर आप कोई बिजनेस करते हैं या आपके पास कोई professional टैलन्ट हैं  तो आप अपनी इस टैलन्ट को इंस्टाग्राम पर प्रचार कर सकते हैं जैसे कि मान लीजिए  आप एक कारपेंटर हैं और आप बहुत ही अच्छा बेड रूम interiore का काम आता हैं।

तो आप अपना niche के according प्रोफाइल बना कर अपनी इस टैलन्ट को लोगों के साथ शेयर  कर सकते हैं  इस सिलसिले मे आप अपनी प्रोडक्ट के अच्छी अच्छी फोटो को पोस्ट कीजिए । और अपना contact  detail  का लिंक भी वहाँ दे दीजिए ।

carpenter

जैसे ही लोग इसे देखेंगे , like  करेंगे और अगर उन्हे इसकी जरूरत पड़ी तो वो आपसे लिंक के जरिए आपसे संपर्क करेंगे । आपको एक बात का जरूर ध्यान देना चाहिए  अगर कोई यूजर आपके पेज पर कोई कॉमेंट करता हियाँ तो आपको जल्द से जल्द रिप्लाइ करना चाहिए । इससे आपके और आपके यूजर के बीच connection  बना रहेगा ।

दूसरी बात , अगर एक बार लोगों का आपके ऊपर विश्वास बन गया तो आपके ये customer   ही आपके के company का प्रचार करेंगे । इस प्रकार से आपकी कंपनी का  भी प्रचार होगा और आपकी  खाली बैंक भी जल्द ही भर जाएगी ।

Personals Brand  को प्रोमोट करके पैसा कमाए। 

क्या आपके पास कोई वेबसाईट हैं ? क्या आप यूट्यूब पर चैनल चलते हैं ? या क्या आपकी कोई आपनी लिमिटेड कंपनी है ? अगर जवाब हाँ मे हैं तो Instagram आपके लिए आपके brand  को प्रोमोट करेगा । जी हाँ ,

आप एक Blogger हैं , आप मेहनत तो बहुत करते हैं लेकिन आपके साइट पर visitor कि संख्या बहुत कम हैं।   क्यों ?  क्योंकि आपके वेबसाईट के बारे में लोगों को पता नहीं हैं ।

personal brand प्रोमोट

इसीलिए  अगर हम अपनी वेबसाइट के बारे मे लोगों को इंस्टाग्राम पर बताए तो लोग इसके बारे जानेंगे , और अगर उनको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो वे वेबसाइट ज़रूर विज़िट करेंगे । इससे क्या होगा ? इससे हमरे blog का ट्रैफिक gainहोगा और जितने  ज्यादा ट्रैफिक होंगे उतने ही ज्यादा हमे पैसे मिलेंगे ।

इसे कहते हैं parsonal brand promotion । 

बिल्कुल वैसे ही youtube channel के साथ भी होता हैं ।  मान  लीजिए कि किसी ऐड्मिन का एक youtube channel   हैं और उसने एक video बनाई है कि make money on Instagram  या  Instagram से पैसे कैसे कमाए ? लेकिन प्रॉब्लेम ये हैं कि उसके चैनल पर ट्रैफिक नहीं आ रही हैं ।

इस situation में वो इंस्टाग्राम से ट्रैफिक लाकर उस विडिओ को प्रोमोट करेगा और उससे उसको revenue genrate होगा ।

अपना खुद का product sell करें

अपना खुद का कोई भी product  आप instagram पर बेच सकते हैं ।  दुनियाभर मे बहुत से लोग इस technic को follow  करके लाखों कमा रहे हैं । इस प्रक्रिया मे आप थोड़े से invest करके अपना business (own business) कर सकते हैं वो भी अपने घर बैठ कर ।  आपको करना क्या हैं ? ज्यादा कुछ भी नहीं ,

जैसे कि आप कोई t shirt  या फिर shirt  retailore से  purchage करेंगे , उसके बाद उस प्रोडक्ट  पर कुछ प्रिन्ट करवा देंगे , print ऐसा होना चाहिए कि लोग उसे पसंद करे । आपका printed  t-shirt मार्केट के fashion के आधार पर होना चाहिए

अब करना क्या हैं ? अब इसका अच्छा फोटो खींच कर इसे बहतरीं तरीके से पोस्ट कर देंगे । एक बात ध्यान रखें कि जब आप पोस्ट करेंगे तो अपना contact detail  देना न भूले ।

जब लोग इसे देखेंगे तो लाइक करेंगे और अगर उसे इस तरह का कुछ  t -shirt  या shirt चाहिए तो वो आपसे ज़रूर कान्टैक्ट करे । अगर आप इस तरीके को follow करेंगे तो आपको कही और ये सर्च करने कि जरूरत नहीं पड़ेगी कि instgram से पैसे कैसे कमाए । 

unique  image यहाँ बेचे

unique image मतलब कि आपका फोटो हर angle से good होना चाहिए । आज के समय में हर इंसान के पास एक अच्छा smartphone होता है और लगभग सभी phone मे cemera भी बहुत अच्छा होता हैं ।

अगर आप ये सोच रहे  हैं कि मेरे पास बहुत अच्छा फोटो का भंडार हैं  तो आप उस इमेज सेल करके पैसे कमा सकते हैं  इस पाराग्राफ़ में हम आपको बताएंगे कि इमेज को सेल     करके instagram से पैसे कैसे कमाए   । 

जी हाँ आप अपनी इमेज को इंस्टाग्राम पोस्ट मे शेयर करेंगे , वहाँ पर लाखों लोग आपके पोस्ट को देखेंगे अगर आपका फोटो किसी को पसंद आता हैं तो हों सकता कि वो आपसे संपर्क करे । इस प्रकार आप धीरे धीरे इसे अपना profession बना सकते हैं।

सबसे बड़ी बात यह कि  इस policy मे आपका एक भी रुपया खर्च नहीं हों रहा हैं ।

निष्कर्ष :-

इस प्रकार से आप बिना invest के अपने मोबाईल से पैसे कमा सकते हैं  वो अपने घर बैठे ये सभी के सभी ticks को आजमा सकते हैं अगर आप ऊपर बताए गए गए किसी भी फार्मूला  इस्तेमाल करते हैं , i hope  कि आपको जरूर फायदा होगा ।

2 thoughts on “Make Money On Instagram / instagram से पैसे कैसे कमाए”

Leave a comment