इस योजना में अधिकारी के पद से नीचे के व्यक्तियों के लिए एक भर्ती प्रक्रिया शामिल है, जिसमें फिटर, युवा सैनिकों को अग्रिम पंक्ति में तैनात करने का लक्ष्य है,
अग्निपथ योजना के तहत 17.5 से 21 वर्ष की आयु के भारतीय पुरुषों और महिलाओं दोनों को सशस्त्र बलों में लाया जाएगा।
सभी तीन सेवाओं को एक केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से नामांकित किया जाएगा,
जिसमें विशिष्ट रैलियां और परिसर साक्षात्कार मान्यता प्राप्त तकनीकी कॉलेजों जैसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और राष्ट्रीय कौशल योग्यता होनी चाहिए
पहले वर्ष मे सेना को 4.76 लाख का पैकेज मिलेगा तथा चौथे वर्ष मे इसे बढ़ा कर 6.92 लाख कर दिया जाएगा
इस मे 25 प्रतिसत सेना को उसके मेरिट के आधार पर अगले 15 वर्ष के लिए कार्यरत रखा जाएगा, और बाकी 75 प्रतिसत सेनाओ को सेवा निवृति किया जाएगा ।
इस योजना को देशहित मे लागू किया गया हैं । सेना कार्यरत चार साल किया गया हैं जिससे हर युवाओ को सेवा मे जाने का मौका मिलेगा ।
भारत जैसे विशाल देश को एक युवा ऊर्जा वाला सेना मिलेगा जो कसी भी गंभीर परिस्थति मे शत्रुओं से निपटने मे सहायता करेंगे ।