भारतीय अरबपति गौतम अदानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी ब गए है । उन्होंने फ्रांस के अरबपति बर्नाल्ड को पीछे छोड़ दिया हैं ।
एलोन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी के लिस्ट मे नंबर एक पर हैं । मस्क के पास कुल 20 लाख क्रॉस कि संपती हैं ।
दुनिया कि सबसे बड़ी ऑनलाइन दुकान के मालिक जेफ बेजोस हैं जिनकी टोटल सम्पति 12.2 करोड़ है ।
भारत के दिग्गज बिजनेस मैन गौतम अडाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी हैं जिनकी कुल सम्पति 11 लाख करोड़ हैं ।
फ्रांस के वासी बर्नाल्ड के पास 10.8 लाख करोड़ कि सम्पति हैं जिससे वे दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी हैं ।
एक समय मे दुनिया के सबसे अमीर आदमी रह चुके बिल गेट्स अभी 9.34 लाख कि सम्पति से साथ दुनिया के पांचवें सबसे अमीर इंसान हैं ।
इन्होंने अपनी पहली कमाई शेयर बाजार से किया था और आज के समय मे इनके पास करीब 8 लाख करोड़ कि सम्पति हैं ।
गूगल के संस्थापक लेरी पेज कम उम्र मे ही अरबपति के लिस्ट मे आ गए थे आज के समय मे उनके पास करीब 7.98 लाख करोड़ कि सम्पति हैं
गूगल के को फाउन्डर सर्गेई ब्रिन कि कुल सम्पति 7.64 लाख रुपये हैं वे इंटरनेट के अनुभवी आदमी हैं ।
स्टीव वालमर एक समय मे माइक्रोसॉफ्ट के चीफ अध्यक्ष रह चुके हैं वर्तमान मे वे नैशनल फूटबाल क्लब चलाते हैं जिनकी कुल संपती 7.47 लाख करोड़ हैं ।
दुनिया के सबसे बड़े कंप्युटर टेक्नॉलजी के जानकार लेरी एलिसन के पास करीब 7.44 लाख करोड़ कि सम्पति हैं । इनकी कंपनी oracle हैं ।