डॉक्टर गुरप्रीत सिंह हाल ही मे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से शादी कि हैं । इससे पहले गुरप्रीत के बारे मे लोग कुछ नहीं जानते थे |
32 साल कि गुरप्रीत का जन्म 1990 मे हूआ था इनकी दोस्ती भगवंत मान के बहन से थी जहां से शादी के बारे मे चर्चा आरंभ हुई । वे अपने पति से करीब 16 साल छोटी हैं ।
शादी मे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरिवाल ने पिता कि रसमे पूरी कि थी । इस शादी समारोह मे केजरिवाल अपने पूरे परिवार के साथ आए थे ।
आम आदमी पार्टी के एमपी सहित इस शादी मे और भी कई सेलिब्रेटी शामिल हुए थे ।
भगवंत मान और गुरप्रीत कौर कि शादी पंजाबी रीति रिवाज से चंडीगढ़ मे हुई हैं जिसमे राघव चढ़ा और अरविन्द केजरिवाल भी शामिल थे ।
भगवंत मान अपने जमाने के मशहूर ऐक्टर और कामेडी कलाकार थे ।
इनकी ये दूसरी शादी हैं । भगवंत मान कि पहली पत्नी का नाम इन्द्र प्रीत कौर थी जिससे इनकी तलाक साल 2015 मे हुई थी , पहली पत्नी कि दो बच्चे भी थे ।
गुरप्रीत कौर पेशे से एक डॉक्टर हैं , inके माता का नाम राज कौर और पिता का नाम इंद्रजीत सिंह हैं । इन्होंने अपनी मेडिकल कि पढ़ाई मार्हरीशी मार्कण्डेश्वर मेडिकल कॉलेज, हरियाणा से कि हैं ।
बेहतरीन जानकारी के लिए आप नीचे लिंक पर क्लिक करे ।