झुन झुनवाला हमेशा सही स्टॉक खरीदने और मस्ती से बैठने मे विश्वास करते है। यानि आप जिस भी शेयर कि खरीदने के प्लान बना रहे हैं उसके बारे मे पहले रिसर्च करे ।
उनका मानना हैं कि आप सिर्फ अपने परिवार के लिए ही भावुक हो । जब आप किसी स्टॉक के बारे मे प्लान बनाते हैं तो उसे लंबे समय के लिए होल्ड करे
ट्रैडिंग ऐप ग्रो के अनुसार, राकेश जी एक दिन मे पैसे का चुंबक नहीं बन गया। इस यात्रा मे उनके 50 साल से भी ज्यादा का समय लगा हैं,
जब पूरा बाजार किसी शेयर को खरीद रहा हो तब आपको बेचने कि तैयारी करनी चाहिए और बाजार बेचने के मूड मे हो तब आपको खरीदने का प्लान बनाना चाहिए ।
कभी भी अनुचित मूल्यांकन के आधार पर निवेश ना करे , जो कंपनी चर्चा का विषय बना हुआ हैं उसके साथ कभी न जाए
जब आप शॉर्ट टर्म के लिए निवेश का प्लान बनाते हैं तो आपको ज्यादातर मामलों मे नुकसान होता हैं लेकिन जब आप लबमए समय के लिए निवेश का प्लान बनाते हैं