टर्म इन्श्योरेन्स तब लेना चाहिए जब आपके कमाई के ऊपर कोई अन्य आश्रित हो ।
जैसे कि आपकी पत्नी , आपके बच्चे और बुदहें मटा पिता । इससे आपके ना होने से आपके चाहने वाले आगे कि राह आसानी से जी सकें ।
दरअसल ये आपके कमाई के ऊपर निर्भर करता हैं ये कवर आपके वार्षिक आय के कम से कम दस गुना होना चाहिए ।
इस बात का निर्णय आप अपने आमदनी के अनुसार तय कर सकते हैं । क्योंकि टर्म इन्श्योरेन्स एक बड़ी रकम कवर करती हैं और इसका प्रीमियम भी बड़ा होता हैं ।
कोई भी इन्श्योरेन्स जब अनलाइन लेते हैं तो आपको कई तरह के फायदे होते हैं ।
इसमे आपको ऑफलाइन कि तुलना मे बहुत कम पैसे लगते हैं क्योंकि आपके और कंपनी के बीच मे कोई अन्य नहीं हैं ।
इसके अलावा सभी डोकोमेन्ट को अनलाइन किया जाता हैं जिससे इसके खोने का कोई डर नहीं हैं ।
सभी डोकोमेन्टस को खुद से जाँचे और खुद ही भरे। इससे आपको उन सभी ऑप्शन के बारे मे पता चलता हैं जो आपको जानना चाहिए ।