आदिपुरुष के इन 7 डायलॉग की वजह से बैन हो सकती हैं फिल्म 

1. जब इंद्रजीत हनुमान जी के पुंछ म आग लगते हैं तब कहते हैं >>

2. ' जली नया ? अब और भी जलेगी... बेचारा जिसकी जलती हैं वही जानता हैं ,

3. बजरंगबली इंद्रजीत से कहते हैं, तेल तेरे बाप की , कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप और जेलगी भी तेरे बाप की,

4. राक्षस न कहा, ये बगीचा तेरे बूआ की हैं ज यहा हवा खाने आ गया । 

5. हनुमान जी कहते हैं, जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा, उनकी हम लंका लगा देंगे । 

6. मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेष नाग को लंबा कर दिया, अभी तो पूरा पिटारा भरा हुआ हैं। 

7. अयोध्या मे तो वो राहत नहीं, राहत तो जंगल मे हैं और जंगल का राज्य शेर होता है फिर वो कहा का राजा हैं 

8. विभीषण - भैया आप काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं । 

विस्तार से जाने के लिए नीच क्लिक करे । 

Click Here