रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म की चर्चा चारों ओर हो रही हैं। फिलहाल निर्देशक ने इसकी बजट को लेकर कोई साफ बयान नहीं दिया हैं लेकिन अनुमान हैं की इसकी बजट 250 करोड़ हैं ।
नए साल मे सबसे पहले 25 जनवरी को पठन फिल्म रिलीज हो रही हैं जिसका इंतजार लोगों मे बेसब्री था । >>>
आदित्य चोपड़ा के बैनर तले इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित किया जाएगा , जो यश राज फिल्म के लिस्ट मे सबसे महंगी फिल्म पठान हैं ।
पठान फिल्म मे मुख्य ऐक्टर शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोणऔर जॉन इब्राहीम शामिल हैं
पठान फिल्म भारत की एक मात्र फिल्म हैं जिसे आईसीई फॉर्मेट मे रिलीज किया जा रहा हैं जो रिलीज होने से पहले फिल्म का रिकार्ड बन गया हैं।
आईसीई फॉर्मेट मे स्क्रीन को तीनों तरह से लगाया जाता हैं जिससे आपका फोकस डिस्प्ले पर ही रहे इससे आप ज्यादा इन्जॉय कर पाएंगे ।
साइड पैनल के द्वारा आप फिल्म को और भी अच्छे से अनुभव कर सकते हैं। इसे दिल्ली के दो सिनेमा हाल मे लगाया गया है।
साइड पैनल के द्वारा आप फिल्म को और भी अच्छे से अनुभव कर सकते हैं। इसे दिल्ली के दो सिनेमा हाल मे लगाया गया है।
शाहरुख खान के बार मे और जाने ।