देस का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई FD पर 5.4% का रिटर्न देता हैं लेकिन आगर आप इंडिया पोस्ट ऑफिस मे अकाउंट खुलवाते हैं तो 6.6% का रेट मिलेगा ।
इस स्कीम के तहत अकाउंट को मिनिमम 1000 रुपये से ओपन करवा सकते है और जॉइन्ट अकाउंट मे अधिकतम 9 लाख जमा कर सकते हैं ।
इसमे 6.6 % कि सालाना ब्याज मिलता हैं अगर आप इस ब्याज वाले पैसा को न निकाले तो इस पर भी आपको ब्याज मिलता हैं ।
4,5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको सालाना 29700 रुपये ब्याज मिलते हैं जिससे आपका महीने का खर्चा आराम से निकल सकता हैं ।
इसक मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता हैं इसके बाद आप पुनः इसमे पैसे को निवेश कर सकते हैं ।
अगर आप अपने जमा पूंजी को 1 से 3 साल के बीच निकालना चाहते हैं तो जमा राशि मे से 2% काट कर आप को दिया जाता हैं ।
इस खाता को नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्क के नाम पर जॉइन्ट खाता खुल सकते हैं । नाबालिग का खाता अभिभावक के देख रेख मे नियंत्रित किया जाता हैं ।
इसके लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस मे बचत खाता खोले ।
>>>
इसके बाद नेशनल सैविंग मंथली इनकम अकाउंट के फार्म भरे
>>>
और निश्चित राशि के साथ इसे पोस्ट ऑफिस मे जमा कर दें फिर आपका खाता खुल जाएगा ।
>>>