रणवीर कपूर कि फिल्म ब्रह्मास्त्र ने पहले ही दिन 75 करोड़ कि कमाई कर ली। भारत के सिनेमा हाल मे 36 करोड़ का आंकड़ा मिला वहीं दुनिया भर के सिनेमा मे कुल मिलकर 75 करोड़ कमाए ।
कोरोना काल के बाद, भारतीय सिनेमा घरों मे अब तक 27 फिल्में रिलीज किये गए लेकिन कोई भी फिल्म अपने स्तर कमाई नहीं कर पाई ।
अयान मुखर्जी के निर्देशन मे बनी इस फिल्म ने हिन्दी वर्जन मे 36 करोड़ कमाए और आंध्र प्रदेश और तेलांगना से 5.80 कमाए ।
बहुत पहले जब गदर रिलीज हुआ था तो भीड़ का चलते उसे 6 बजे शो शुरू करना पड़ा और आज फिर ब्रह्मास्त्र को लेकर कुछ ऐसा ही हाल हैं
दिल्ली और मुंबई के कई किनेमा घरों मे फिल्म को सुबह 6 बजे से ही दिखने का प्लान हो रहा हैं । इससे पता चलता हैं कि फिल्म कितनी हिट होने वाली हैं ।
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए लगभग 11 करोड़ टिकट बेच दिया जिसमे से अकेले हिन्दी वर्जन ने 10 करोड़ का बुक किया।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 32 करोड़ रुपये कि कमाई कि, वहीं दूसरे दिन करीब 37 करोड़ का आंकड़ा पार किया वीकेंड पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार हो सकता हैं ।
पब्लिक के डिमांड के अनुसार कई pvr मे रात के दो बजे भी शो को दिखाए गए हैं। अलिया भट्ट ने खुद इस बात को पोस्ट किया हैं कि फिल्म का मैजिक लोगों मे दखने को मिल रहा हैं ।
kकमाई के रफ्तार को देखते हुए इस बात का अंदाज लगाया जा सकता हैं कि फिल्म वीकेंड तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगा ।
फिल्ममे रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा और भी कई बड़ी कलाकार हैं जिसमे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान आदि चेहरे शामिल हैं ।