भारत के सबसे बड़े निवेशक और अरबपति राकेश झुन झुनवाला का 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया उनकी उम्र 62 बताई गई हैं
उन्होंने अपना ग्रेजुएट sydenham collage कि हैं इसके बाद उनका सेलेक्शन इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर अकाउंटटेंट ओग इंडिया मे हो गया हैं ।
शेयर मार्केट के बॉग बुल कहे जाने राकेश जी जिस समय पहला निवेश किये थे उस समय सेंसेक्स 150 पॉइंट पर थी ।
शेयर बाजार के महारत हासिल करने के बाद इन्होंने अपनी एक स्टॉक ट्रैडिंग कंपनी स्थापित कि, जिसका नाम RARE हैं ।
बिग बुल ने हाल ही मे एक एर्लाइन कंपनी कि शुरुआत कि थी जिसका नाम अकासा एयर हैं एक सप्ताह पहले ही इन्होंने पहली उड़ान भारी थी ।
इनकी कंपनी अकासा भारत मे गो एयर और इंडिगो को खास तौर पर टक्कर देगी ।
उनका पहला शेयर सिर्फ $100 का था और आज के समय मे इनकी नेटवर्थ 46,000 करोड़ कि हैं ।
साल 1986 मे इन्होंने 5000 रुपये के टाटा टी का शेयर खरीदा था और सिर्फ तीन साल मे 20 से 25 लाख का प्रॉफ़िट बनाया ।
राकेश झुन झुनवाला को भारत के 48 वें सबसे अमीर आदमी माना गया हैं। इनके पास 46 हजार करोड़ कि संपती हैं।