राहुल गांधी के बारे मे रोचक बाते जो आप नहीं जानते होंगे
राहुल गांधी एकिडो में ब्लैक बेल्ट हैं, यह जापान की मार्शल आर्ट होती है। उन्हें तलवारबाजी भी आती है।
राहुल ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से डेवेलपमेंट स्टडीज में एमफिल किया है
यह यूके की सबसे जानी-मानी दो यूनिवर्सिटीज में शामिल है। उन्होंने यूएस की हावर्ड यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है।
राहुल को स्वामी विवेकानंद की किताबें पढ़ना अच्छा लगता है।
गैंगरेप पीड़िता निर्भाया की मां आशा देवी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि राहुल ने उनके बेटे की हौसला अफजाही की थी।
उनके मुताबिक, राहुल के समझाने पर ही उनका बेटा पायलट बनने को तैयार हुआ था।
राहुल गांधी एक जमींदार परिवार से तालुक रझते हैं उनकी संपाती कश्मीर से केरल तक फैली हुई हैं
राहुल गांधी दुनिया के कई देशों मे यात्राएं किए हुए हैं जिनमे चीन, अमेरिका , जापान आदि शामिल हैं ।
इस प्रकार की जानकारी के लिए आप लिंक पर क्लिक करे
Click Here