शाहरुख खान कि लग्जरी लाइफ किसी राजा महाराजा से कम नहीं हैं। इनकी शानदार लाइफ मे 200 करोड़ का बांग्ला , 14 करोड़ कि कार, और करीब 2 करोड़ कि घड़ी शामिल हैं ।
एक समय था जब शाहरुख खान को ऐक्टिंग के लिए सिर्फ 50 रुपये मिले थे और आज 5580 करोड़ नेटवर्थ के साथ भारत के सबसे अमीर हीरो हैं ।
मुंबई का दिल बांद्रा मे रहता हैं और उस दिल मे शाहरुख खान का आलीशान महल मन्नत हैं, जिसकी कीमत 200 करोड़ हैं।
साल 2001 मे इस घर को 14 करोड़ मे खरीदा गया था और आज इसी वैल्यू 200 करोड़ के पार हैं । इस बंगले मे कई बेडरूम, लिविंग एरिया , जिम, वाक इन वार्डरोब , लाइब्रेरी , पार्किंग आदि
किंग खान के पास एक वैनिटी वन हैं जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ हैं। इस वैन मे पैन्ट्री सेक्शन , वार्डरोब , कुर्सी ,ड्रेसिंग एरिया , बड़ी टीवी स्क्रीन आदि कि व्यवस्था हैं ।
वे अपनी फॅमिली को बहुत अच्छे से मैनेज कर लेते हैं जो आम बात नहीं हैं । इनकी फॅमिली मे दो बेटे, एक बेटी हैं । इनकी एक पत्नी हैं जिनका नाम गौरी खान हैं ।
इनकी लग्जरी लाइफ मे लाखों करोड़ों कि घड़ी का भी अहम रोल हैं। जिसमे 2 करोड़ को पाटेक फिलिप , 39 लाख कि आडेमर्स पिगुआट रॉयल ओक, 26 लाख कि रोलेक्स आदि हैं ।
शाहरुख खान मुख्य रूप से इन चार बिजनेस से पैसा कमाते हैं ।
> रेड चिलीज प्रोडक्शन
> कोलकाता नाइट राइडर्स
> किडजानिया
> ब्रांड इंडोर्समेंट
वे रेड चिलीज कॉम्पनी से 500 करोड़ सालाना कमाते हैं । केकेआर टीम मे जर्सी के पीछे और आगे ब्रांड नाम लिखवाने के लिए 12 से 22 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं ।