जब आप शुरू मे कम होम लोन के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको बैंक जोखिम कम होता हैं ।
कम लोन टू वेल्यू आपके लिए लोन लेना आसान कर देता हैं , मतलब आपको ज्यादा कंट्रीब्यूसन थोड़ा ज्यादा रखना होगा ।
जब आप बैंक मे लोन के लिए अप्लाय करते हैं बैंक आपके पुराने ईएमआई और अन्य किस्त कि जाँच करती करती है
अगर आप के कुल इनकम का 50 फीसदी रकम पहले वाले किस्त कि भरपाई मे जाता हैं तो
आपका लोन रिजेक्ट हो सकता हैं । इसीलिए इस बात का खास ध्यान रखें ।
बैंक से इसकी जानकारी भी जरूर ले कि समय से पहले लोन चुकाने पर कोई अलग से चरग तो नहीं लगता ।
कई बैंक इस प्रक्रिया मे पेनल्टी लगा देते है क्योंकि उन्हे इससे कम ब्याज मिलते हैं ।
जिस बैंक मे आपका खाता हैं कोशिश करे कि वही से आप लोन के लिए अप्लाय करे
क्योंकि ऐसे बैंक अपने रेगुलर ग्राहक को आसानी से लोन उपलब्ध कराते हैं वो भी उसचित ब्याज डर पर ।