राम मंदिर अयोध्या के बारे मे अनोखी जानकारी 

राम मंदिर की लंबाई 380, चौराई 250 और ऊंचाई 161 फिट हैं 

इस राम मंदिर मे कुल 392 खंभे और 44 द्वार हैं।जिसमे पूजा मंडप, सभा मंडप, रंग मंडप नृत्य मंडप आदि हैं। 

सभी खंभों मे देवी देवताओ के चित्र उकेड़ी गई हैं मंदिर के मुख्य दरबार जाने के हेतु 32 सीढ़ियाँ बनाई हैं 

मंदिर मे प्रवेश के लिए विकलांगों और बुजुर्गों के लिए लिफ्ट की सुविधाये भी हैं। 

मंदिर के चारों कोनों पर माँ भगवती, सूर्य देव, शिव और गणपती के मंदिर भी स्थापित की जाएगी। 

दक्षिण पश्चिम भाग मे नवरत्न कुबेर तिला पर भगवान शिव के मिंडीर का जीर्णद्वार किया हैं 

मंदिर मे लोहे का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं किया गया है साथ मे जमीन मे भी कंक्रीट नहीं डाला गया हैं। 

मंदिर का निर्माण इस कदर किया हैं कि 1000 साल तक इसे कुछ भी नहीं होगा, भारी भूकंप भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता