90 करोड़ के कर्जे मे डूबे थे बिग बी, लेनदार घर पर आकर धमकी देते थे ।
सुपर स्टार अमिताभ बच्चन 90 के दशक मे बैंकरैप्ट हो गए थे
अमिताभ बच्चन कार्पोरेसन लिमिटेड उनकीं कंपनी उस व्यक्त बड़े घाटे मे चल रही थी ।
उनके ऊपर 90 करोड़ कर्ज के साथ साथ 55 केश भी दाखिल हुए थे ।
एक interveiw मे उन्होंने बताया की जो लोग उनके साथ काम करने को तत्पर थे
बाद मे वही लोग उनसे दूरी बनाने लगे और भला बुरा कहने लगे ।
एक ईवेंट मे उनके कंपनी को चार करोड़ का नुकसान हो गया जिसके बाद
कर्मचारियों को वेतन देने के पैसे नहीं थे
इतनी बड़ी आपदा आने के बाद आखिकार उनके दिन भी बदले
यश की मोहब्बतें और टीवी शो कौन बनेगा करोड़ पति से बिग बी के अच्छे दिन शुरू हुए
इसके बाद इनको कॉम्पनी के कई ऑफर मिलने लगे
फिर धीरे धीरे सभी लेनदार के पैसे चुका दिए और आज के समय मे वे सुपर स्टार हैं