Life Insurance खरीदते समय नहीं करनी चाहिए ये 5 गलतियां

समय से पॉलिसी टर्म न लेना

तमाम लोग इस तरह के पॉलिसी टर्म को बहुत सीरियसली नहीं लेते और इसे टालते रहते हैं क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि जिंदगी इतनी रिस्‍की भी नहीं.

समय से पॉलिसी टर्म न लेना

लेकिन अगर आप भी ये सोचते हैं तो आप गलत हैं, क्‍योंकि लाइफ का कोई भरोसा नहीं होता है. इसके अलावा आप लाइफ इंश्‍योरेंस को खरीदने में जितनी देरी करते हैं,

समय से पॉलिसी टर्म न लेना

आपका प्रीमियम भी उतना महंगा होता जाता है. इसलिए प्रीमियम को जितना जल्‍दी लें, उतना अच्‍छा है.

जानकारी छिपाना

लाइफ इंश्‍योरेंस लेते समय जानकारी छिपाना भी गलत होता है क्‍योंकि इससे क्‍लेम रिजेक्‍ट भी हो सकता है. अगर आपको कोई बीमारी है, 

जानकारी छिपाना

लाइफ इंश्‍योरेंस लेते समय जानकारी छिपाना भी गलत होता है क्‍योंकि इससे क्‍लेम रिजेक्‍ट भी हो सकता है. अगर आपको कोई बीमारी है, 

जानकारी छिपाना

कोई फैमिली मेडिकल हिस्ट्री है या स्‍मोकिंग वगैरह की लत है, तो इसके बारे में जरूर बताएं. ताकि आपके न रहने पर आपके परिवार को मुश्किल न झेलनी पड़े.

छोटी अवधि की पॉलिसी लेना

कई बार लोग कम प्रीमियम के चक्‍कर में छोटी अवधि की पॉलिसी खरीद लेते हैं. ये भी ठीक नहीं है. आपको त‍ब तक की पॉलिसी लेनी चाहिए,

छोटी अवधि की पॉलिसी लेना

जब तक आप अपने परिवार को फाइनेंशियली पूरी तरह से सिक्‍योर नहीं कर देते और बच्‍चों की पढ़ाई, शादी आदि से निवृत्‍त नहीं हो जाते.

परिवार को न बताना

तमाम लोग अपनी इन बातों को परिवार को नहीं बताते हैं. लेकिन आपने परिवार की सुरक्षा के लिए जो भी इंश्‍योरेंस वगैरह करवाया है,

परिवार को न बताना

तमाम लोग अपनी इन बातों को परिवार को नहीं बताते हैं. लेकिन आपने परिवार की सुरक्षा के लिए जो भी इंश्‍योरेंस वगैरह करवाया है,

परिवार को न बताना

उसकी जानकारी हमेशा परिवार को दें. ताकि मुश्किल समय में वो आपकी पॉलिसी के लिए क्‍लेम कर सकें.

Click Here