Top Life Insurance Companies In India List 2022 (हिंदी में)

Top life insurance companies in India list 2022 (हिंदी में):- क्या आप जानते हैं कि भारत मे टॉप लाइफ इन्सुरेंस कंपनियों के लिस्ट में कौन कौन  कंपनी का नाम शामिल हैं ? क्योकि आज के इस आर्टिकल में हम विशेष कर Top life insurance companies in India list 2022 (हिंदी में) के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे ।  बीमा पॉलिसी आपके विपरीत परिस्थितियों में एक सहायक राशि के रूप होती हैं। यह राशि भिन्न भिन्न लोगो के लिए अलग अलग होती हैं।

Top life insurance companies in india list 2021 (हिंदी में)
top insurance company

जीवन बीमा किसी के लिए रामबाण सिद्घ होती हैं तो किसी का सारा पैसा डूब जाता हैं। इसके बाद भी समझदार लोग भविष्य में आने वाली विकट परिस्थितियों के लिए लाइफ इन्सुरेंस की पॉलिसी खरीद कर रखते हैं। इसके लिए  वे कंपनी को एक निश्चित प्रीमियम देते हैं। 

पुराने भारत मे सिर्फ दो बीमा कंपनियों का नाम था ,  लेकिन वर्तमान में इनकी संख्या में काफी इजाफा हुआ हैं। भारत मे अभी सामान्य बीमा कंपनियों की संख्या 34 हैं और जीवन बीमा लगभग 24 हैं। जो कि जीवनकाल की अनिश्चितता के दिन लोगो की मदद करता हैं। इनमे से कई ऐसी कंपनी हैं जो अंतरराष्ट्रीय संघठनो से हाथ मिलकर कर काम कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें :-

म्यूचूअल फंड से पैसे कैसे कमाए ?

सबसे महंगा करेंसी 

भारत मे आप बहुत से बीमा कंपनियों को जानते होंगे । लेकिन कौन सी कंपनी क्या सेवा प्रदान करती हैं।   और आपको अपनी जरूरत के अनुसार  किस  कंपनी से बीमा पॉलिसी खरीदनी चाहिए।  इस बारे में हमने काफी रिसर्च के बाद टॉप 10 बीमा कंपनियों के नामो की सुची बनाई हैं जो आप के जरुरतों के हिसाब से उपर्युक्त हो-

Contents

मैक्स लाइफ इन्सुरेंस:-

भारत के टॉप लाइफ इन्सुरेंस कंपनियों के बीच मैक्स लाइफ इन्सुरेंस सबसे टॉप पर परफॉर्मेंस कर रहा हैं। कंपनी का मुख्यालय दिल्ली में स्थित हैं जो कंपनी के अध्यक्ष अनलजीत सिंह के देखरेख में कार्यरत हैं। यह प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक के साथ मिलकर भारत मे जीवन बीमा की सेवाएं प्रदान करता हैं। इसकी स्थापना साल 2000 में हुआ था और अगले ही साल यानी साल 2001 में इन्होंने अपनी सर्विसेज आरम्भ कर दी।  

बीमाकर्ता अपने कस्टमर में भरोसे प्रदान करता हैं। साथ ही 24*7ग्राहक की सेवा प्रदान करता हैं। मैक्स लाइफ इन्सुरेंस के बड़े अवार्ड भी जीते हैं। 

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के प्रकार :-

  • टर्म इन्सुरेंस
  • यूनिट लिंक्ड इन्सुरेंस
  • स्वास्थ्य बीमा योजना
  • बचत योजना
  • बाल बीमा योजना
  • सेवानिवृत्त योजना
  • समूह योजना

एचडीएफसी लाइफ इन्सुरेंस:-

एचडीएफसी लाइफ इन्सुरेंस का फुल फॉर्म हाउसिंग डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड हैं और ये स्टैण्डर्ड लाइफ के साथ मिलकर भारत मे जीवन बीमा बेचती हैं। इस कंपनी के द्वारा आप जीवन बीमा , निवेश योजना, स्वाथ्य योजना , पेंशन योजना, बचत योजना आदि के सेवा ले सकते हैं। 

कंपनी अपने ग्राहकों की जरूरत के अनुसार 34 से अधिक व्यक्तिगत और 11 समूह उत्पाद तथा 8 वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान करता हैं जो लंबे समय तक ग्राहकों को सुविधा देती हैं। आपको अमीर बनाने के लिए एचडीएफसी लाइफ इन्सुरेंस अपने ग्राहकों को कई तरह के बीमा योजनाओं का लाभ प्रदान करती हैं। जिसके कुछ प्रकार निम्नलिखित पेश हैं। 

1.टर्म इन्सुरेंस प्लान :-देशएचडीएफसी लाइफ दो तरह के टर्म प्लान पेश करती हैं। जिसमे एक का नाम HDFC LIFE CLICK 2 PROTECT और दूसरा हैं एचडीएफसी लाइफ सरल बीमा योजना

3. बचत और निवेश योजना:-कंपनी के पास लगभग 16 तरह के बचत बीमा योजना हैं। जो बीमा धारक को भिविन्न आवश्यक की पूर्ति करता हैं। 

3.स्वास्थ्य योजना:-हमारे जीवन काल मे एक स्वाथ्य बीमा योजना जरूर होना चाहिए । जिससे हम विपरीत परिस्थितियों में अपने इलाज बेहतरीन  ढंग से करा सके। इसके लिए कंपनी के पास 5 ऐसे प्लान हैं। जो स्वास्थ्य योजनाओं के लिए बनाए गए हैं। जिसे कोई भी खरीद सकता है । और कोई भी इसकी प्रीमियम भर सकता हैं।

4. पेंशन योजना:- एचडीएफसी लाइफ इन्सुरेंस4 तरह के पैंशन योजना चलाती हैं। जो बीमा धारक को निवेश के साथ साथ दोहरी सुरक्षा भी प्रदान करता हैं।

भारतीय जीवन बीमा निगम 

गाँव से लेकर शहर तक , भारतीय जीवन बीमा के बारे में लगभग सभी को पता हैं। इसे शॉर्ट में लोग एलआईसी भी कहता हैं। भारत के शीर्ष 10 कंपनी में इसका नाम शामिल हैं। साथ ही यह भारत की सबसे पुरानी जीवन बीमा कंपनी हैं। जो साल 1956 में गठित किया गया था ।

वर्तमान काल मे एलआईसी के पास 2049 शाखायें , 113 मंडल कार्यलय देश के कोने कोने में अवस्थित हैं। देश के प्रमुख बीमा कंपनी होने के नाते इनके पास सबसे ज्यादा करीब 29 करोड़ ग्राहक हैं। LIC एक TRUSTED ब्रांड हैं जिन पर लोग आँख बंद करके भरोसा करती हैं। इन्होंने अपने कैरियर में बहुत से अवार्ड जीते हैं।जिनमें से कुछ का नाम इस प्रकार वर्णित हैं। 

  • LIC लगातार रीडर्स डाइजेस्ट ब्रांड का अवार्ड जीतती रही हैं। 
  • BFSI के लिस्ट में कंपनी को लगातार भारत का भरोसेमंद ब्रांड चुना गया हैं।  
  • LIC ने बेस्ट लाइफ इन्सुरेंस कम्पनी ऑफ द ईयर और मोस्ट प्रेफर्ड लाइफ इन्सुरेंस कंपनी ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतती है।

आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल लाइफ इन्सुरेंस

यह लाइफ इन्सुरेंस icici bank लिमिटेड के ही एक हिस्सा हैं। जिसे साल 2000 में स्थापित किया गया था । ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इन्सुरेंस भारत की टॉप इन्सुरेंस कंपनी में शामिल हैं। जो सदैव अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने में लगी रहती हैं। 

कंपनी के कुल आंकड़े को देखते हुए बताया गया हैं कि इनके पास लगभग 1,605.10 बिलियन की संपत्ति हैं। आप इन कंपनी के साथ भिविन्न तरह के सेवाओ का आनंद ले सकते हैं जिसमे जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, पेंशन योजना, आदि शामिल हैं। 

बीमा के क्षेत्र में अद्भुत योगदान देने की वजह इन्हें बहुत से अवार्ड से सम्मनित किया गया हैं।नीचे हमने कुछ खाश अवार्ड के बारे में सूचित किया हैं –

  • ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इन्सुरेंस को इंडिया समिट एंड अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया था। यह अवार्ड लाइफ इन्सुरेंस कंपनी ऑफ द ईयर को दिया जाता हैं। 
  • इसे साल 2018 में आउटलुक मनी अवार्ड दिया गया हैं। 
  • मनी टुडे फाइनेंसियल अवार्ड के तरफ से 2017-2018 में बेस्ट टर्म बीमा प्रदाता के लिए सम्मानित किया । 
  • इमर्जिंग एशिया अवार्ड्स 2018 द्वारा ICICI LIFE INSURANCE को बेस्ट ग्रोथ इन लाइफ इन्सुरेंस से नवाजा गया । 

टाटा AIA लाइफ इन्सुरेंस

टाटा एआईए इन्सुरेंस कंपनी टाटा संस् प्राइवेट लिमिटेक ही एक हिस्सा हैं । जो एशिया के सबसे बडी बीमा कंपनी एआईए के साथ मिलकर भारत मे लोगो को बीमा बेचती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार , साल 2019 में टाटा एआईए लाइफ इन्सुरेंस की टोटल नेट वर्थ 28,430 करोड़ रुपये आंकी गयी हैं। भारत मे टाटा कंपनी हर कोई जानता हैं और इसी सीजन से इनकी लाइफ इन्सुरेंस कंपनी पर लोगो का विश्वास बना हुआ हैं। 

अगर आप अमीर बनना चाहते है तो यहाँ दबाए 

बजाज एलियन्स लाइफ इन्सुरेंस कंपनी

बजाज एलियन्स भारत मे 759 शाखाओं के साथ कार्यरत हैं। इसकी स्थापना साल 2001 में हुए थी।  भारत की टॉप कंपनियों में बजाज का नाम शामिल हैं। इनकी एक कंपनी बजाज फिनसर्व लिमिटेड ने एलियन्स लाइफ इन्सुरेंस कंपनी की नींव रखी । भारत की यह कंपनी अपने बीमा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया जिसकी वजह से उनकी काफी सराहना हुई और उन्हें पुरस्कारों से सम्मानित किया।  

  • साल 2018 में इनको डिजिटल मार्केटर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया । 
  • बजाज एलियन्स ने NASSCOM BPM रणनीति शिखर सम्मेंलन में ग्राहक सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार आने नाम किया । 
  • बजाज एलियन्स लाइफ इन्सुरेंस को टॉप 75 सबसे मूल्यवान कंपनी में नामित किया गया । 

एसबीआई लाइफ इंसयोरेंस

भारत मे  सबसे अधिक भरोसे मंद वाली इंसयोरेंस कॉम्पनियों के लिस्ट  मे एसबीआई लाइफ इंसयोरेंस का नाम सबसे ऊपर आता हैं । और यही वजह हैं कि लोग इनके साथ ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं । 11 अक्टूबर 2000 मे इसकी स्थापना कि गई और तब से लेकर आज तक  ग्राहकों को सेवाये प्रदान करता आ  रहा हैं। sbi life insurance कंपनी भारत के बीएसई और एनएसई दोनों शेयर बाज़ार में लिस्टेड हैं। वर्तमान काल मे एसबीआई लाइफ इंसयोरेंस के 947 कार्यालय हैं जिसमे करीब 17,333 कर्मचारी कार्यरत हैं । 

एसबीआई लाइफ इंसयोरेन्स को तीन श्रेणियों में बांटा गया हैं। 

  • व्यक्तिगत योजनायें
  • समूह योजनाएं 
  • ऑनलाइन योजनाएं

इस तीन योजनाओं में भी सबके अलग अलग भाग हैं। 

आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंसयोरेंस

Top life insurance companies in india list 2021 (हिंदी में)  के अनुसार , आदित्य बिड़ला सन लाइफ इन्सुरेंस, आदित्य बिड़ला ग्रुप का ही विश्वसनीय ब्रांड हैं। जो जीवन बीमा और इन्सुरेंस के अलग अलग श्रेणियों में कार्यरत हैं। इन्होंने अपने  समृद्ध सेवा का कारण कई पुरस्कार जीते हैं। जिसमे कुछ का नाम इस प्रकार दर्शाया गया हैं। 

  1. ETBFSI EXCELLENCE अवॉर्ड 2019
  2. GOLDEN PEACOCK AWARDS 2019
  3. ERM WORLD SUMMIT AWARDS 2019
  4. QUALITY CIRCLE FORUM अवार्ड्स 

आदित्य बिड़ला सन लाइफ इन्सुरेंस के द्वारा आप अलग अलग तरह के बीमाओं में निवेश कर सकते हैं। जैसे कि –

  1. टर्म इंसयोरेन्स प्लान
  2. सेविंग इंसयोरेन्स प्लान
  3. चाइल्ड इंसयोरेन्स प्लान
  4. यूनिट लिंक्ड प्लान 
  5. रिटायरमेंट प्लान
  6. हेल्थकेयर प्लान

कोटक महिंद्रा लाइफ इंसयोरेंस

भारत के प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक  ने अपने कोटक महिंद्रा समूह के राय विचार पर , दोनों ने मिलकर कोटक महिंद्रा लाइफ इंसयोरेन्स की नींव रखी । जिसका मुख्यालय मुंबई में हैं। अपने नामी कंपनियों के जैसे ये भी अपने ग्राहकों उच्च प्राथमिकता देती हैं। कोटक महिंद्रा समूह मालिक उदय कोटक हैं जो भारत के सबसे अमीर आदमियों के लिस्ट मे शामिल हैं 

इनके कंपनी के अनुसार , टर्म प्लान , यूलिप प्लान , चाइल्ड प्लान , बचत प्लान, निवेश योजना आदि की सुविधाओं के साथ ग्राहकों को बनाये रखते हैं। वर्तमान काल मे इनके 129 शहर में 229 ब्रान्च हैं। 31th अगस्त के अनुसार, इनके  लगभग एक लाख से ज्यादा एजेंट कार्यरत हैं।  

साथियों , आज के इस लेख मे आपने जाना कि Top life insurance companies in india list 2022 (हिंदी में) कौन से कंपनी  का नाम आता हैं। अगर आप अपने या अपने परिवार के लिए किसी भी तरह का इंसयोरेंस लेना चाहते हैं। तो आप इस आर्टिकल के तहत अनुमान लगा सकते हैं कि कौन से बीमा कंपनी आपके लिए अच्छी और लाभदायक हैं।

!!! जय हिन्द !!!

Leave a comment