upstox में Account open कैसे करे(2021)| upstox से पैसे कैसे कमाए ? :- वर्तमान का समय डिजिटल युग हैं लोग घर बैठे फ्री मे बहुत सारे रुपया कमा रहे हैं । ऐसे मे क्या आप चंद घंटों मे हजारों कमाना चाहते हैं ? वो भी बिना कुछ निवेश किये ।
अगर आपका जवाब हाँ मे हैं , तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए हैं । क्योंकि आज के इस पोस्ट मे हमलोग जानेंगे कि बिना एक भी पैसा खर्च किये हम हजारों कैसे कमा सकते हैं । खौर , इन चीजों को समझने के लिए सबसे पहले हमको ये जानना होगा कि upstox में Account open कैसे करे(2021)| upstox से पैसे कैसे कमाए ?
सबसे पहले बात करते हैं कि वो कौन सा पद्धति हैं जिसके द्वारा हम ये जानेंगे कि upstox से पैसा कैसे कमाए ? इसके लिए हमे कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे ।
स्टेप्स 1. इन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए हमारे पास ये सभी document का होना अति आवश्यक है ।
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- ईमेल आइडी
- मोबाईल नंबर (जो आधार कराड़ से लिंक हो )
- बैंक पासबूक या चैक
- आपका हस्ताक्षर जो स्कैन किया हो
Contents
upstox में Account open कैसे करे | upstox से पैसे कैसे कमाए ?
स्टेप्स 2. आप अपने मोबाईल या लैपटॉप से इन तमाम स्टेप्स को पूरा कर सकते हैं। अपने मोबाईल या लैपटॉप मे इंटरनेट खोल ले । आपको upstox मे अकाउंट open करने के लिए यहाँ क्लिक करे । जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे , आप upstox के वेबसाईट पर पहुच जाएंगे ।
upstox में Account open करने के लिए यहाँ क्लिक करे
स्टेप्स 3. वहाँ पर सबसे पहले आप से आपका ईमेल आइडी और मोबाईल भरने के लिए कहा जाएगा , आप अपना ईमेल आइडी और मोबाईल नंबर भर कर ओटीपी verify कर लेंगे ।
स्टेप्स 4. अब आप के सामने पेन कार्ड का नंबर और जन्म तिथि डालने का जगह होगा जिसमे आप को बॉक्स के अनुसार सभी जानकारी भरना होता हैं । इसके बाद आप इसे next कर देंगे ।
स्टेप्स 5. अब आपसे आपकी पर्सनल जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि आपका नाम , आपकी इनकम , आप शादी किये हैं कि नहीं , आप ट्रैडिंग यानि upstox मे पहली बार अकाउंट ओपन करते हैं । आप किस देश के नागरिक हैं , आप सरकार को टेक्स देते हैं या नहीं , और क्या आप किसी पोलिटिकल पार्टी से नाता रखते हैं। आदि
स्टेप्स 6. इसके बाद कंपनी आपसे पूछती हैं कि आप का पेशा क्या हैं? फिर आप आपने पिता या पति का वो नाम देंगे जो आपके पेन कार्ड पर वर्णित हैं। इन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप इसे next पर क्लिक कर देंगे ।
स्टेप्स 7. ऊपर बताए सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपका आवेदन तैयार हो जाएगा । इसके बाद आपसे डिजिटल हस्ताक्षर के लिए बोल जाएगा । आप देखेंगे कि आपके सामने एक सफेद रंग के बॉक्स होंगे जिस पर आपको हाथ से अपना साइन करना होता हैं । अब आप इसे फिर से next कर देंगे ।
स्टेप्स 8. अब यहाँ आप अपना आधार कार्ड कंपनी के डिजिलोकर मे रखेंगे , इसके लिए आपको आधार वेरीफिकेशन करना होता हैं। आप आधार कार्ड नंबर डालकर ओटीपी verify कर लेंगे । कुछ नियम व शर्ते होते हैं जिन्हे आपको allow करना होता हैं ।
स्टेप्स 9. नौवें स्टेप्स को पूरा करने हेतु आपको अपने पेन कार्ड का साफ फोटो अपलोड करना होता हैं । ध्यान रहें कि इस फोटो मे आपका नाम और आपका डेट ऑफ बर्थ साफ साफ दिखता हो ।
स्टेप्स 10. इस सभी चीजों के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे ये आपसे आपके बैंक का डीटेल मांगेगा । डरने कि कोई बात नहीं आपका बैंक यहाँ बिल्कुल सेफ हैं । बैंक कि जानकारी इसीलिए मांगा जाता हैं ताकि आप अकाउंट खुलने के बाद सीधे अपने बैंक अकाउंट से ट्रैडिंग कर सकते है । बैंक कई जानकारी मे , खाता नंबर , ifsc कोड , नाम आदि को ध्यान मे रखा जाता हैं।
स्टेप्स 11. अंत मे आपको अपने ईमेल आइडी को ओटीपी के माध्यम से verify करना होता हैं । इसके लिए आप अपना रसिस्टर्ड ईमेल आइडी भर देंगे और ओटीपी आने का बाद इसे लॉगिन कर देंगे ।
स्टेप्स 12. सबसे आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण स्टेप्स , इसमे आप अपने आधार कराड़ को ई साइन के माध्यम से verify करेंगे । आपको इस बॉक्स मे अपना आधार कार्ड का नंबर डालना हैं । यहाँ साइड मे एक छोटा सा बॉक्स होगा जिसे आपको सही करना हैं , अब आप send otp पर क्लिक करेंगे । आपके ईमेल और मोबाईल दोनों पर एक ओटीपी आएगा जिसे आप वहाँ डाल कर verify otp कर देंगे ।
यहाँ पर आपका अकाउंट ओपनिंग का प्रोसेस पूरा हो गया । कंपनी के तरफ से आवेदन को चेक करने मे 2 या 3 दिन लग जाते हैं जैसे ही आपका अकाउंट verify हो जाएगा आपके मोबाईल पर या आपके ईमेल पर upstox के लॉगिन आइडी और पासवॉर्ड भेज दिए जाएंगे । अब आपके मन से ये विचार तो हट ही गया होगा कि upstox में Account open कैसे करे?
upstox पैसे कैसे कमाए ?
जैसे ही आपका upstox मे अकाउंट ओपन हो जाता हैं। आपके मन मे upstox से पैसे कैसे कमाए ? के बारे मे सवाल उठने लगते हैं upstox account opening का प्रोसेस थोड़ा लंबा था
लेकिन upstox से पैसा कमाने का प्रोसेस उतना लंबा और जटिल नहीं है । आप इसे आसानी से कर पाएंगे । जब आपको ईमेल के द्वारा आपका लॉगिन आइडी और पासवॉर्ड मिल जाएगा तो आप इसे अपने दोस्तों या रिस्तेदारों को रेफ़र करके पैसा कमा सकते हैं ।
इसके लिए सबसे पहले आप upstox मे लॉगिन करे , उसेक बाद अपने प्रोफाइल वाली आइकान पर क्लिक करे । आपके सामने बहुत से ऑप्शन होंगे जिनमे से एक होंगे refer and earn का । इस पर आपको क्लिक करना हैं । क्लिक करते ही वहाँ पर एक रेफरल लिंक बन जाएगा , अब आप इस लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ।
जो भी आपका दोस्त , आपके इस लिंक से upstox का अकाउंट successful ओपन कर लेगा । उसका रेफ़र अवॉर्ड आपके के खाते मे आ जाएंगे । इस तरह से आप जीतने लोगों से अकाउंट ओपन करवाएंगे , उन सभी के रेफरल अवॉर्ड आपको मिलते रहेंगे ।और आप इस अवॉर्ड को बड़ी आसानी से अपने बैंक खाते मे डाल सकते हैं।
> भारत कि टॉप कंपनी के बारे मे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
upstox क्या हैं ?
जैसा कि मैंने बताया , upstox एक भारतीय ट्रैडिंग कंपनी और मोबाईल एप हैं जिसके प्रयोग से हम और आप किसी भी बीएसई और एनएसई कंपनी के शेयर खरीदते या बेचते हैं । भारत के विभिन्न ट्रैडिंग कॉम्पनियों मे से upstox को एक बेहतर ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म माना जाता हैं क्योंकि खुद रतन टाटा ने भी इसके कई शेयर खरीदे हुए हैं । अब तो आप ये भी जान गए होंगे कि upstox में Account open कैसे करे | upstox से पैसे कैसे कमाए ?
upstox customer care number
upstox का ग्राहक सेवा नंबर 02269042299 हैं । इस नंबर से आप कभी भी कंपनी से बात केर सकते हैं । upstox 24/7 customer sport सर्विस देती हैं। आप दिन या रात कभी भी बात कर सकते हैं । upstox में Account open कैसे करे, ये जानना चाहते हैं और तो काल लगाने के बाद तीसरा ऑप्शन चुने और फिर 1 दबाए ।
डीमैट अकाउंट से पैसे कैसे कमाए?
आप सोच मे ना पड़े कि डिमैट अकाउंट क्या होता हैं और इससे पैसे कैसे कमाए । आपकों बताया दु कि ट्रैडिंग और डीमैट दोनों सेम ही होता हैं । इससे पैसा कमाना आसान तो हैं लेकिन थोड़ा रिसकी है । और अगर आप रिस्क लेने के लिए तैयार हो जाते हैं तो आप कभी भी रोड़पती से करोड़पति बन जाते हैं ।
जैसे कि आप किसी कंपनी का एक शेयर 100 /- मे खरीदते हैं और आने वाले एक या दो सालों मे उनकी कीमत 1000/ – हो जाती हैं तो आपका 100/- सिर्फ दो साल मे 1000 हो जाता हैं। इस तरह थोड़ी समझदारी से आप डीमैट account से पैसे कमा सकते हो ।
upstox का मालिक कौन हैं ? (upstox owner )
upstox एक भारतीय कंपनी हैं। इस कंपनी के तीन दावेदार हैं जिनमे एक लड़की हैं और दो लड़का हैं। इनका नाम रवि कुमार, कविता सुब्रमण्यम और श्रीनी विश्वनाथ हैं । इन तीनों ने मिलकर मुंबई इस कंपनी कि नीव डाली थी और आज के समय मे ये भारत कि दूसरी सबसे बड़ी ब्रोकरेज कंपनी मानी जाती हैं।
निष्कर्ष :-
तो साथियों , आज का ये लेसन यानि पाठ बहुत ही शानदार रहा , क्योंकि आज हमलोगों ने उस कंपनी के बारे मे जाना जिसमे खुद रतन टाटा भी विश्वास करते हैं। आज हमने जाना कि upstox में Account open कैसे करे | upstox से पैसे कैसे कमाए ? मुझे उम्मीद है आप इस तकनीकी का इस्तेमाल करके बिना कुछ निवेश किये पैसा कमा सकते हैं। अंत मे कहना चाहूँगा कि किसी भी सवाल के लिए आप कॉमेंट बॉक्स मे एक्शन ले सकते हैं।
!!! जय हिन्द !!!
1 thought on “upstox में Account open कैसे करे(2021)| upstox से पैसे कैसे कमाए ?”