बैंक बैलेंस बढ़ाने के 7 नियम :- दोस्तों , पैसा कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है, लोग जी तोड़ मेहनत करते हैं । इसके बावजूद भी लोग जीवन भर पैसों कि तंगी से जूझते रहते हैं । आज के इस पोस्ट मे हम बैंक बैलेंस बढ़ाने के 7 नियम के बारे में जानेंगे ।
Contents
बैंक बैलेंस बढ़ाने के 7 नियम :- हर आदमी चाहता है की उसका बैंक अकाउंट हमेशा पैसे से भरा रहे , लेकिन ऐसा होता नहीं है क्यों ? क्योंकि लोग पैसा कमाना जानते है पर पैसे को कैसे बचाया जाए , ये बहुत कम लोग जानते है ,लगभग 90% लोग इसके बारे मे नहीं जानते है |
तो दोस्तों , आज मै आपको अपने बैंक बैलेंस बढ़ाने के 7 नियम बताऊँगा जिससे आप अपनी बैंक को भर सकते है |
इसे भी पढ़े :-कोरोना वायरस के पाज़िटिव इफेक्ट
बैंक बैलेंस बढ़ाने के 7 नियम
दोस्तों , आज के युग मे रोजगारों की कमी नही है लेकिन पैसा कमाने के लिए आपको कुछ अलग सोचना होगा |ऐसे बहुत से काम है जिनसे आप धन कमा सकते है |
बैंक बैलेंस बढ़ाने के 7 नियम:- कमाई का हर तरीका धन की नदी की तरह है, काम करने वाला इंसान अपनी मेहनत से धन की नदी को अपने बैंक के तरफ मोड सकता है|
मै आपको खाली पर्स को भरने का पहला तरीका बताता हूँ | आप अपनी हर महीने का सैलरी का 10% बचत के खाते मे रखे , यानि जब भी खर्च करे अपनी 90% मे से इस्तेमाल करे ,इससे बहुत जल्द ही आपके बैंक अकाउंट मे फर्क नजर आएंगे |
दोस्तों , यह ट्रिक्स आपको सिम्पल लगेगा लेकिन आपको मालूम होना चाहिए की सत्य हमेशा साधारण ही होती है | इस हल्के मे न ले !
जब आप अपने खर्चे के लिए 90%पैसे इस्तेमाल करेंगे तब भी आपका फॅमिली उतना ही खुश रहेगा जितना पहले रहते थे ।
वही रहन -सहन ,वही खान-पान ,लेकिन आप देखेंगे की आपके पास पैसे आने लगेंगे , आपके बैंक बैलन्स भी बढ़ेंगे | अब आप अपनी 10% पैसे को किसी दूरगामी टारगेट को पूरा करने मे लगाए
अपने खर्चे को नियंत्रित करे
मौजूदा समय मे भिन्न -भिन्न लोगों की आमदनी अलग -अलग है लोगों के आमदनी के हिसाब से उसका खर्च भी होता है |इंसान के बारे मे एक सामान्य सत्य है की , हमारे आमदनी के हिसाब से हमारे खर्चे भी बढ़ते है। जब तक हम इन्हे रोकने की कोशिश न करे | आवश्यक खर्च और अपनी जरूरी के चीजों के बीच के फ़र्क को नजरंदाज न करे । इससे आपके बैंक बैलेंस भी बढ़ेंगे ।
आपकी आमदनी से आपके और आपके परिवार की जरूरतों को पूरा नहीं किया जा सकता ,इन जरूरतों को पूरा करने के लिए आपकी आमदनी काम पर जाती है | और बहुत सी जरूरी चीजे अधूरी रह जाती है,
आप सोचेंगे की हम अपनी कमाई से हर एक जरूरतों को पूरा कर ले ये संभव नहीं हैक्योंकि इंसान की सोच लिमिट नहीं है जहा एक सपना पूरा हुआ वही दूसरा सपना तैयार हो जाता है ,
आप अपनी जीवनशैली और अपने खर्चों के बारे मे अच्छी तरह से सोचे और एक लिस्ट बनाए ,ऐसा करने से आपके कुछ ऐसे खर्चे जरूर मिलेंगे जिसको कम किया जा सके या खत्म किया जा सके |यह लक्ष्य बना ले की जो खर्च करेंगे वह 90% मे से ही करेंगे और खर्च ऐसी जगह करे जहा आपको उचित लगे |
अपने धन को कई गुण बढ़ाए
कुछ ही दिनों मे आपका बैंक पैसे से भरने लगेगा और ऐसा जरूर होगा क्योंकि आप खुद को अनुशासित कर चुके होंगे |अब आप अपने आमदनी का दशवा हिस्सा बचाने लगे है, आपने अपने खर्च को नियंत्रित कर लिया है ।
अब बारी आती है की हम उस 10%बचत को किसी फायदेमंद फंड में निवेश करे ,ताकि हमारा सैविंगस हमारे लिए मेहनत करे । उदाहरण के तैर पर मान लीजिए की आप दस रुपया कमाते है जब आप दस रुपया बैंक मे डालेंगे तो आप सिर्फ नौ रुपया ही उसमे से निकाले ।
इस प्रकार धीरे -धीरे आपके अकाउंट मे बचत होता जाएगा ,अब इस रुपया को ऐसे जगह निवेश करे जहा से ये नौ रुपया कमा के ला सके । आप को आमिर बनना है तो थोरा -सा रिस्क तो लेना पड़ेगा, अगर आप बैंक बैलेंस बढ़ाने के 7 नियम को दोहराते रहे तो आप एक दिन आमिर जरूर बन जाएंगे |
आपके छोटी-सी आमदनी आपके लिए सुनहरे सेवकों की सेना जाइयर कर सकती है , जिससे वो हर सेना यानि हर सिक्का से काम करवा सकता है और धन की नदियों की धार आपके बैंक अकाउंट की तरफ कर सकते है
इस तरह से धन की सेना और फिर उस सेना के संतान भी आपके लिए काम करके दौलत लाता रहेगा , आप सतप्रतिसत देखेंगे की आपके अकाउंट मे पैसों की बरसात हो रही है
अपने दौलत की सुरक्षा करे
इंसान को अपने धन की सुरक्षा करना चाहिए | अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो आपका धन आपसे दूर चला जाएगा | इसीलिए समझदारी इसी मे है की पहले आप छोटी रकम को संभालना सीखे , तभी देवताओ को विश्वास होगा कि हम बड़ी रकम को भी सुरक्षित रख पाएंगे |
निवेश का पहला दमदार सिद्धांत है आपके मूलधन की रक्षा | अगर मूलधन के चले जाने का खतरा हो तो ज्यादा लालच मे नहीं पड़ना चाहिए | अगर आप ज्यादा बड़ा जोखिम उठाते है , तो इसकी सजा यह होगी कि शायद आप अपना मूलधन खो देंगे |
अपनी जमापूँजी को निवेश करने से पहले सावधानी से जांच -परताल करने चाहिए , पहले पूरी तरह आश्वतस हो जाए की आपका मूलधन लौट कर आएगी | फटाफट आमिर बनने के चक्कर मे आप कही गलत दिशा में न चले जाए |
बेहतर यह की आप किसी धन के अनुभवी लोगों की राय ले | इस तरह के सलाह फ्री मे मिल जाते है | हो सकता है यह उतनी ही मूल्यवान हो जितनी रकम आप निवेश करने जा रहे है |
सच तो यह है कि अगर यह सलाह आपकी पूंजी डूबने से बचाती है ,तो यह आपकी पूंजी जितनी ही मूल्यवान है | नियम 4 बहुत ही महत्वपूर्ण है , क्योंकि बैंक भर जाने के बाद उसे खाली होने बचाना है | सिर्फ वही निवेश करे जहा आपका धन टाइम पर रिटर्न या जाए |
बुद्धिमान लोगों से सलाह ले , धन के परबंधन मे अनुभवी लोगों राय ले | और किसी भी निवेश के लिए एक्सपर्ट से जरूर सलाह ले |
अपने घर को लाभकारी निवेश बनाएं
इंसान अपनी कमाई का दसवां हिस्सा इसीलिए अलग रखता है ताकि वह फ्यूचर मे जिंदगी का आनंद ले सके | बहरहाल अगर वह अपनी नौ प्रतिशत मे से कुछ और भी बचा ले तो उसका खजाना जल्दी भर जाएगा |
बैंक बैलेंस बढ़ाने के 7 नियम किसी भी इंसान का फॅमिली तब तक जिंदगी का मजा नहीं ले सकता जब तक की उसके बच्चे साफ-सुथरी जमीन पर खेल न सके , उसकी वाइफ बालकनी मे फूल न उगा सके | परिवार को खिलाने के लिए सब्जी भी उगा सके
हर इंसान अपने खेत का फसल खा कर खुश होता है अपने घर का स्वामी बन कर हर किसी को गर्व महसूस होता है इससे उसका आत्मविश्वाश बढ़ता है और वह अपने सभी प्रयासों मे ज्यादा मेहनत करता है |
इसीलिए संभवतः हर इंसान के पास खुद का घर हो और उसमे वो अपने समेत रहे तो उसके लिए सफलता के ज्यादा मौका है |आजकल होम लोन आसानी मिल जाती है बसरते आपके पास भी थोड़ा -बहुत धन होना चाहिए |
आप लोन कंपनियों को भरोषा दिलाए आप उसका लोन समय पर चुका देंगे | लेकिन मै आपको बता दु की घर आपके लिए सबसे बड़ा पूंजी है इसे बनाने से पहले दस बार सोचे , फिर बनाए ,घर बनने के बाद इसे ऐसे वस्तुओ से भरे जो फ्यूचर मे लाभकारी हो जिसे अच्छी-खासी रकम मे रिसेल किया जा सके |
भावी आमदनी सुनिश्चित करे
इस तथ्य को दुनिया जानती है कि हर कोई बचपन से बुढ़ापे की तरफ जाता है यह जिंदगी का मार्ग है ,इस पर हर एक चलना पड़ता है , तब तक ,जब तक की देवता उसे असमय ही न बुला लें | इसीलिए हर इंसान को चाहिए कि वो अपने बुढ़ापे के लिए आमदनी निश्चित कर ले |
इसके अलावा उसे इस बात की तैयारी करनी चाहिए की अगेर वह इस दुनिया में न रहे तो उसका परिवार आराम से अपनी जिंदगी गुजार सके | इस नियम मे हम सीखेंगे की आप अपनी बुढ़ापे के लिए धन कैसे एकत्रित करते है |
बैंक बैलेंस बढ़ाने के 7 नियम के ज्ञान से जो इंसान धन कमाता है , उसे अपने फ्यूचर के बारे में सोचना चाहिए , उसे कुछ ऐसे निवेशों के बारे मे प्लान करना चाहिए ,जो कई सालों तक सुरक्षित रूप से बढ़ता रहे और जरूरत के समय काम आए ,जिसकी उसने निवेश से पहले ही कल्पना कर ली थी |
ज्यादातर लोग धन सुरक्षित रखने के लिए घर या जमीन खरीद लेते है ,और ये सही भी है अगर इसका चुनाव सही तरीके से किया जाए | फ्यूचर मे इस जायदाद को बेच कर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है |
इसके अलावा ऐसे बहुत से विकल्प है जिसमे मासिक निवेश करके अपने छोटी-छोटी राशि को एक बड़ा रूप दे सकते है | जैसे कि म्यूचूअल फंड , ये आधुनिक युग का आसान और सुरक्षित फंड है जिसमे निवेश किया सकता है
आमदनी की लिमिट बढ़ाए
दोस्तों ! कभी सिंगल इंकम पे भरोसा न करे , दुनिया सबसे अमीर आदमी बारेन बुफ़े कहते है never depend on single income । इसीलिए हमेशा अपना पैसिव इंकम बनाए रखे | किसी भी उपलब्धि से पहले उसकी इच्छा होना बहुत जरूरी है ।
सामान्य इच्छा के लोग हमेशा सिर्फ कमजोर चाहत वाले होते है , दूसरी बात अगर कोई इंसान सिर्फ अमीर बनना चाहता है तो उससे कोई फायदा नहीं होगा , परंतु जिस व्यक्ति के पास 5 लाख कमाने की चाहत है , वह उसे पूरा कर सकता है| जब वह इसे हासिल करने के लिए अपनी शक्ति और इच्छा का प्रयोग करेगा तो अवश्य ही सफल होगा
अगर आज वह 5 लाख कमा सकता है तो अगली बार वह 10 लाख भी कमा सकता है , फिर 20 लाख भी कमा सकता है , और देखते ही देखते वह आमीरों की लिस्ट आ जाएगा | इच्छयाए आसान और निश्चित होना चाहिए | अगर वह बहुत ही जटिल है , या फिरऐसी इच्छयाए है जिसका हमे कोई ज्ञान नहीं है , तो उसमे सफलता मिलन थोड़ा मुस्किल हो जाता है |
पैसा ज्ञान से कमाओ ,मेहनत से नहीं
हमारे पास जितना ज्यादा ज्ञान होगा हम उतना ही ज्यादा धन कमा सकते है , जो व्यक्ति अपनी कला को निपुणता बनाता है , उसे फ्यूचर मे अच्छी – खासी इनाम भी मिलता है | मानव की स्थिति हमेशा बदलती रहती है , क्योंकि समझदार लोग हमेशा खुद को दुनिया के हिसाब से बदलते रहते है | आप लोगों से अपील है कि आप प्रगति की कतार मे खड़े रहे , लेकिन रुके नहीं , क्योंकि अगर आप रुक गए तो आप पीछे रह जाएंगे |
जानिए upstox से पैसे कमाने के तरीके
निष्कर्ष :- तो दोस्तों ,कैसा रहा आज का money tips । आप अगर 20 से 30 साल के बीच के हैं तो आप दुनिया के सौभाग्यशाली लोगों मे से एक हैं आपआपने ये जाना कि बैंक बैलेंस बढ़ाने के 7 नियम कौन से हैं । साथियों , हमारा पोस्ट कैसा लगा , आप हमें नीचे कॉमेंट बॉक्स मे कॉमेंट करके जरूर बताए । तब तक आप हँसते रहिए
धन्यवाद प्रिय मित्र
prinivil 20 mg super pharmacy
personal loans for people with bad credit
viagra super active canada albuterol prescription cost generic cialis no prescription canada generic propecia 5mg
buy viagra in singapore cialis online in india cialis 10mg online cialis cost in mexico legal online pharmacy