WHO IS MOST EXPENSIVE PLAYER IN IPL 2021 (हिन्दी मे जानिए)

भारत मे क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय खेल माना जाता हैं । और खासकर जब आईपीएल की बारी हो तो उसमें लोग और उत्साहित हो जाते हैं। हर साल आईपीएल क्रिकेट लोगों  के लिए खास बन कर आता हैं।  ये बात स्वाभाविक हैं आप सोचते होंगे कि WHO IS MOST EXPENSIVE PLAYER IN IPL 2021 , तो इस सीजन यानी 2021 में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मोरिस खेल जगत में हेड लाइन बने हुए हैं । 

WHO IS MOST EXPENSIVE PLAYER IN IPL 2021 (हिन्दी मे जानिए)
IPL PLAYERS 2021

 

आपको बता दे कि क्रिस मोरिस को 16.25 करोड़ में चेन्नई सुपर-किंग्स ने ख़रीदा हैं और इसी ख़रीद के साथ मोरिस ने भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं । 

आज का ये आर्टिकल उन लोगो के लिए लाभकारी सिद्ध होगा जो क्रिकेट से लगाव रखते हैं । साथ ही इसमे आप ये भी जानेंगे कि इस बार पांच सबसे महँगे खिलाड़ी के सूची में कौन कौन से खिलाड़ी शामिल हैं। 

Contents

आईपीएल  2021 कब शुरू होगा ?

इस बार आईपीएल हमारे ही देश के चेन्नई सिटी में खेल जाएगा । यह मैच 11 अप्रैल 2021 से 6 जून 2021 तक खेल जाएगा। और बात करे पहली मैच की तो पहली मैच मुम्बई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जाएगा । 

WHO IS MOST EXPENSIVE PLAYER IN IPL 2021

टॉप पाँच खिलाड़ी के लिस्ट निम्नलिखित वर्णित हैं ।

क्रिस मोरिस

आईपीएल कीमत :-16.25

उम्र :- 33 वर्ष 

देश :- आस्ट्रेलिया 

क्या आप जानते हैं आईपीएल के इतिहास में सबसे महँगे क्रिकेट खिलाड़ी कौन हैं? इस सवाल से आपके मन मे ज़रूर युवराज सिंह का नाम आता होगा लेकिन , इस बार के नीलामी से युवराज सिंह का रिकॉर्ड टूट गया ।

आईपीएल सीजन 2021 के बोली में 16.25 करोड़ की रकम के साथ क्रिस मोरिस आईपीएल के सबसे महँगे खिलाड़ी बन गए हैं । मोरिस साउथ अफ्रीका का खिलाड़ी हैं । जिनकी उम्र महज 24 वर्ष है ।

क्रिस मोरिस को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इन्हें ख़रीद लिया हैं । इससे पहले युवराज सिंह को 16 करोड़ में ख़रीदा गया था । राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान सेमसन के निगरानी में मोरिस अपना प्रदर्शन दिखाएँगे । 

कईली जेम्सन

आईपीएल कीमत :- 15 करोड़ 

उम्र :- 26 वर्ष 

देश :-न्यूजीलैंड 

कईली जेम्सन आईपीएल सीजन 2021 के दूसरे सबसे महँगे खिलाड़ी हैं।  नीलामी के दौरान रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ की रकम में जेम्सन को ख़रीदा हैं । आपको बता दे कि कईली न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हैं ।इन्होंने बहुत कम उम्र मे इस मुकाम को हाशिल किया हैं । 

पिछले साल भारत के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में कईली ने शानदार प्रदर्शन किया। ,  जिसके वजह से न्यूजीलैंड को विजयी प्राप्त हुआ। इस मैच में वे सबसे लंबे समय तक ग्राउंड पर बने रहें । सिर्फ छह टेस्ट मैच में उन्होंने 36 विकेट चटकाए । 

 जानकारों के अनुसार , भारत के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने उनके बारे में कहा कि , जेम्सन इस आईपीएल के सीजन में बहुत अच्छे प्रदर्शन करेंगें। खुद जेम्सन को इस बात की उम्मीद नही थी कि उनको इतने ज्यादा रकम में ख़रीदा जायेगा।  

ग्लेन मैक्स-वेल

आईपीएल कीमत :- 14.25 करोड़ 

उम्र :- 32 वर्ष 

देश :-आस्ट्रेलिया  

इस बार आईपीएल सीजन 2021 के लिए  रॉयल्स चैलेंजर्स  बेंगलुरु ने ग्लेन मैक्स-वेल को 14.25 करोड़ में ख़रीदा हैं ।  इस बोली के बाद मैक्स-वेल आईपीएल 2021  खिलाड़ी के लिस्ट में तीसरे सबसे महँगे खिलाड़ी साबित हुए हैं ।

>> दुनिया कि सबसे कम उम्र कि महिला अरबपति के बारे मे जानने के लिए क्लिक करे 

जानकारों के अनुसार , ग्लेन मैक्स-वेल को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने बहुत कोशिश की पर पैसों की कमी ने उन्हें कामयाब नही होने दिया । 

बता दें की ग्लेन मैक्स-वेल ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर प्लयेर हैं। इनका जन्म 1988 को हुआ था।  वे साल 2011 के टेस्ट सीरिज़ में सबसे तेज अर्धशतक बनाये थे । उन्होंने सिर्फ 19 बॉल में वे 50 रन्स बनाये ।  

जे रिचर्डसन 

आईपीएल कीमत :- 14 करोड़ 

उम्र :- 24 वर्ष 

देश :-आस्ट्रेलिया 

आईपीएल 2021 के इस सीजन में कई खिलाड़ियों के जीवन बदला हैं और इसी में से एक खिलाड़ी जे रिचर्डसन हैं । इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बोली में पंजाब किंग्स ने इस आलराउंडर खिलाड़ी को भारतीय मूल्यों के अनुसार  14 करोड़ में खरीद गया हैं ।

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि रिचर्डसन की आयु मात्र 24 साल हैं और इसी आयु में इन्होंने बहुत से रिकॉर्ड बनाया।   साल 2019 मे पहली बार इनको भारत के विपक्ष मे खेलने का मौका मिला । उनके बेहद ही लाभकारी प्रदर्शन के चलते साल 2018 मे आस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने रिचर्डसन को यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर  से सम्मानित किया गया । 

कृशनप्पा  गौतम

आईपीएल कीमत :- 9.25 करोड़ 

उम्र :-  32 वर्ष 

देश :- भारत 

शायद आपने कृष्णप्पा गौतम का नाम सुना भी नहीं होगा । क्योंकि वे इससे पहले कभी भी आईपीएल या इंटरनेशनल मैच नही खेले हैं । लेकिन इस 2021 आईपीएल के मैच में आप उन्हें खेलते दिखेंगे। गौतम कर्नाटक के रहने वाले हैं और कई घरेलू मैच खेल चुके हैं । 

वीवो आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कृष्णप्पा गौतम को 9.25 करोड़ में खरीदा हैं । WHO IS MOST EXPENSIVE PLAYER IN IPL 2021 (हिन्दी मे जानिए) के सूची ये पहली  बार हुआ हैं की किसी अंकेप्ड खिलाड़ी को इतनी बड़ी रकम में खरीद गया हैं । हालांकि रिपोर्ट बताती हैं कृष्णप्पा बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं , उनके नाम के कई सारे रिकॉर्ड हैं । 

कोलकाता नाइट और सनराइज़र्स हैदराबाद ने इस खिलाड़ी को खरीदने की बहुत कोशिश की ,  पर पैसों की कमी के कारण ऐसा नही हो पाया । 

निष्कर्ष :-

अन्तः  हमलोगों ने जान लिया कि WHO IS MOST EXPENSIVE PLAYER IN IPL 2021 (हिन्दी मे जानिए)। हमें आप सबसे उम्मीद हैं कि  ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा । अब इसके बारे मे , यानि MOST EXPENSIVE PLAYER IN IPL   के बारे मे कहीं और कुछ खोजने कि जरूरत नहीं होगी । कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से आप हमारे साथ बने रहे ।

!!! जय हिन्द !!!

Leave a comment