आप इस बात को भली भांति जानते होंगे कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी कौन हैं ? क्योंकि आप लोगों के लिए मैंने पिछली पोस्ट में इस बारे में वर्णन किया था। लेकिन आप और हम में से बहुत कम ऐसे लोग हैं जिनको ये जानकारी हैं कि दुनिया के सबसे युवा महिला अरबपति कौन हैं ? तो आज के इस इस आर्टिकल में ये जानेंगे कि की वो युवा महिला हैं जिनका नाम दुनिया के सबसे कम उम्र की महिला अरबपति हैं । इसके अलावा इस बात की भी चर्चा करेंगे कि उनकी कंपनी क्या काम करती हैं । तो चलिए शुरू करते हैं –
Contents
दुनिया की सबसे युवा महिला अरबपति -2021
अमरीका की रहने वाली व्हिटनी वोल्फ हेर्ड दुनिया की सबसे युवा महिला अरब-पति बन गयी हैं व्हिटनी एक सामाजिक और डेटिंग एप बम्बल की सीईओ और संस्थापक हैं । वे शुरुआत में टिंडर एप्प के भी सीईओ रहे हैं ।
बाद में, यानी साल 2014 में इन्होंने बम्बल नाम की इस एप को लाँच किया । बीते कुछ दिनों में इस एप ने शानदार प्रदर्शन की हैं जिससे व्हटनी के कुल संपत्ति बढ़कर 150 करोड़ डॉलर यानी लगभग दस हजार करोड़ रुपये हो गयी हैं । और इसी के साथ वे दुनिया की सबसे कम उम्र महिला अरबपति बन गयी हैं ।
- भारत के सबसे युवा अरबपति के बारे मे जाने (क्लिक करे )
इस बात की पुष्टि तब हुई जब बम्बल एप को अमेरिकी शेयर बाज़ार में स्थान मिली । वर्तमान में वोल्फ के पास इस कंपनी की कुल 11.6 प्रतिशत हिस्सेदारी हैं ।
व्हिटनी वॉल्फ कौन हैं ?
व्हटनी वोल्फ एक अमेरिकी महिला उद्योगपति हैं जो बम्बल डेटिंग एप की सीईओ और संस्थापक हैं। । इनका जन्म 1 जुलाई 1989 को एक यहूदी परिवार में हुआ था । जगह का नाम साल्ट लेक सिटी , अमेरिका था । जब ये चौथी कक्षा में पढ़ाई कर रही थी तभी इनके फैमिली पेरिस चले गए थे ।
अपने कॉलेज के समय मे ही उसने बॉस के थैले का बिजनेस शुरू कर दिया था। साल 2014 में इन्होंने बम्बल नाम की एक सामाजिक व डेटिंग एप्प बनाई जो बाद में काफी लोकप्रिय हुआ और इसी एप्प की वजह से आज वे दुनिया के सबसे युवा महिला अरबपति बनी है। ।
इस एप के फाउंडर दुनिया के उस पांच प्रतिशत लोगो मे आते है जिन्होंने कम उम्र में खुद के मेहनत और लगन से सब कुछ पायी हैं । पिछले 12 महीनों में 559 कंपनिया ब्लूमबर्ग में इंडीज़ हुआ हैं जिसमे सिर्फ बम्बल एप के सीईओ ही महिला अरबपति हैं ।
बम्बल एप क्या हैं और इस पर अकाउंट कैसे बनाए ?
डेटिंग एप बम्बल में एकाउंट बनाना बहुत ही आसान काम हैं इसके लिये आप तीन तरीके से अपना बम्बल एकाउंट क्रिएट कर सकते हैं । गूगल प्ले स्टोर एप्प को डाऊनलोड करे । बाद में वहां पर अकाउंट बनाने के लिए तीन विकल्प होते हैं ।
पहला , गूगल से सीधा लॉगिन कर सकते हैं । दूसरा , फेस्बूक से इसमें जॉइन कर सकते हैं और तीसरा , आप चाहे तो अपने मोबाईल नम्बर से भी खाता बना सकते हैं ।
जैसे कि हमलोगों ने चर्चा किया कि बम्बल एक फ्री डेटिंग और दोस्त बनाने वाली एप हैं । जब आप इसे इस्तेमाल करेंगे तो आपके सामने बहुत से लोगो का प्रोफ़ाइल देखेगा ।
अगर किसी प्रोफ़ाइल पर आप दायां स्वाइप करते हैं तो आपको पसंद वाली लिस्ट बन जाएगी , वहीं दूसरी ओर किसी प्रोफ़ाइल पर बायां स्वाइप करने से वो नापसंद के लिस्ट में जाएगी । इस तरह से आप अपने लिए नए दोस्त बना सकते हैं ।
बम्बल एप की एक ख़ासियत यह है कि जब आप किसी लड़की को मैसेज करते हैं और उसका 24 घण्टे वो जबाव नही देती हैं तो इस तरह के मैसेज अपने आप मिट जाता हैं।
कम्पनी के बारे कुछ रोचक तथ्य
- इस एप पर दुनियाभर में लगभग 10 करोड़ उपभोक्ता हैं
- सिर्फ भारत मे इसके 40 लाख से ज्यादा यूज़र्स एक्टिव रहते हैं । जिनमे से अधिकांश यूज़र्स की आयु 35 साल से कम की हैं।
- विश्वभर में 150 देशो में ये एप्प कार्यरत हैं और इस कंपनी में लगभग 4000 से ज्यादा लोग अपनी सेवायें प्रदान करती हैं ।
- बम्बल एप में भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स इसके ब्रांड एंबेसडर हैं ।
- इस एप्प पर पुरुषों से ज्यादा महिला यूज़र्स हैं ।
- साल 2017 में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इसे भारतीय वर्ज़न में लांच किया था । वे इसके पार्टनर एडवाइज़र और निवेशक हैं ।
निष्कर्ष :-
आज के इस आर्टिकल मे हमने जाना कि दुनिया की सबसे युवा महिला अरबपति -2021 कौन हैं साथ ही ये भी जानने कि कोशिश कि की बम्बल एप क्या हैं और ये कैसे काम करता हैं साथियों आज हमने वैसे महिला उधमी के बारे जाना जो बहुत कम उम्र मे अपनी पहचान बना ली । अगर आपके मन कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप हमे कॉमेंट जरूर करे ।
6 thoughts on “दुनिया की सबसे युवा महिला अरबपति -2021”