भारतीय रेलवे में irctc ही एक मात्र कंपनी हैं जिसके द्वारा आप ऑनलाइन घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं। irctc का भारतीय रेल में 100% शेयर हैं। इसके लिए रेलवे विभाग irctc से टिकट बुक कराने पर 15 से 30 रुपये प्रति टिकट कन्वेंस फीस लेती हैं। इस पोस्ट मे हम iRCTC एजेंट कैसे बने | IRCTC Agent Registration Process in hindi (2022) के बारे मे विस्तार से जानेंगे ।
भारतीय रेलवे पुराने समय से काफ़ी फायदेमंद रही हैं आज हम रेलवे में सफर करना चाहते, क्योकि ये काफी सस्ता और सुविधा जनक होता हैं। ये एक साथ भारी मात्रा में सामान लेकर चलती हैं।
Contents
IRCTC एजेंट कैसे बने ?
इस पोस्ट में हम irctc एजेंट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानेगे और साथ ही इससे संबंधित सभी सवाल पर चर्चायें करेंगे। इसके बाद आप अपने घर से यात्रियों का टिकट बुक कर महीने का 20,000 से 50,000 तक कमा सकते हैं। वो भी बिना कही आये जाए।
रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार , IRCTC की वेबसाइट पर हर दिन करीबन 6 लाख टिकट की बुकिंग ऑनलाइन होती हैं।
भारत मे सबसे ज्यादा ट्रैन की सफर यूपी बिहार के लोग करते होंगे क्योंकि वहां से लोग बड़े बड़े शहरों में रोजगार की तलाश में जाते हैं। ऐसे में अगर आप उन लोगो के आसपास ट्रैन की टिकट बुकिंग की सुविधा मुहैया करते हैं हैं तो आपको बहुत फायदा होने वाला हैं।
IRCTC एजेंट बनने के अनेक फ़ायदे
आज भी ऐसी स्थिति आती है जब लोगो को उनके अनुसार टिकट नही मिल पाता हैं। ऐसे में वे गूगल पर टिकट एजेंट्स के बारे में सर्च करते हैं और उनको बहुत कम ही रिजल्ट मिल पाते हैं। तो इस डाटा के अनुसार आप IRCTC का एजेंट्स बनकर आप अच्छी रकम कमा सकते हैं। यहां इसके कुछ और भी फायदे के बारे में बताया गया हैं जिसे आपको जरूर जानना चाहिए ।
- एजेंट्स बनने के बाद आप अनलिमिटेड टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
- बिना किसी डर के आप ऑथोराइज़्ड टिकट कैंसल कर सकते हैं।
- आप कमीसन के तौर पर 20-40 रुपया तक पर टिकट कमा सकते हैं।
- इसके बाद आप का नाम रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिखने लगेगी।
- टिकट बुकिंग करके IRCTC एजेंट्स महीने की लगभग 80,000 या इससे ज्यादा कमा सकते हैं।
- आप तत्काल भी आसानी से बुक कर सकते हैं। क्योकि यहां आपके IRCTC वॉलेट से पैसे की कटौती होती हैं।
- सबसे अच्छी बात की आपकी डिटेल कस्टमर के टिकट पर होती हैं जिससे आपके बारे में जानकारी अन्य लोगो तक आसानी से पहुँच पाती हैं। जो कि अच्छी बात हैं।
रेलवे टिकट एजेंट कैसे बने ?
इंडियन रेलवे का अधिकृत एजेंट बनने के लिए आपको 100 का स्टापम पेपर पर एक अग्रीमेंट बनवाना होता हैं। इसके साथ ही IRCTC के नाम से 20,000 का एक डिमांड ड्राफ्ट लगाना होता हैं।
इसके बाद आप जिस रेलवे जोन में एजेंट बनने जा रहे हैं वहाँ की थर्ड क्लास पर्सनल डिजिटल सर्टिफिकेट भी लेनी होती हैं। पेन कार्ड , आधार कार्ड और बैंक के स्टेटमेंट्स की कॉपी जरूर लगाएं। ध्यान रहे असली डोकोमेंट भी साथ मे रखें। इन तमाम प्रोसेस के लिए आपकी शिक्षा काम से कम दसवीं तक होनी चाहिए ।
IRCTC एजेंट बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप Irctc एजेंट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या हैं ? के बारे में जानकारी प्राप्त करने की सोच रहे हैं तो आपको नीचे बताये गये दस्तावेज की आवश्यकता होगी।
- पेन कार्ड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- नई जीमेल आईडी
- बैंक पासबुक स्टेटमैंट
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
IRCTC एजेंट बनने के लिए आवश्यक सामग्री
दरअसल , कोई भी पर्सन रेलवे का टिकट बुकिंग एजेंट्स बन सकते हैं। इसके लिए आपके पास निम्लिखित सामग्री का होना अतिआवश्यक माना जाता हैं।
- आपके पास क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग फैसिलिटी हो जो बैंक के साथ एक्टिव हो।
- लैपटॉप या कंप्यूटर का होना भी जरूरी हैं ताकि आप आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
- इसके साथ एक बेहतरीन प्रिंटर का होना भी जरूरी हैं ताकि की आप बुक टिकट को प्रिंट कर सकते हैं।
- जो सबसे जरुरी हैं वो हैं इंटरनेट कनेक्शन।
IRCTC एजेंट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या हैं ?
दोस्तो, IRCTCT एजेंट बनना कोई बड़ी बात नही हैं बस आपको उसके अनुसार नियम को फ़ॉलो करना होता हैं। इंटरनेट पर ऐसे कई वेबसाइट हैं जो आपको IRCTCT एजेंट के आईडी और पासवर्ड देती हैं। जिससे आप उस प्लेटफार्म पर लॉगिन कर सकते हैं जहां से टिकट बुकिंग होती हैं।
आप सिर्फ टिकट ही नही बल्कि सभी ट्रेवल सेवाओं का सर्विस प्रदान कर कमाई कर सकते हैं। इसके आईडी के द्वारा आप बस, ट्रैन और डोमेस्टिक/इंटरनेशनल फ्लाइट रिजर्वेशन, हॉलीडेज पैकेज, टूर, मनीट्रांसफ़र आदि का कार्य कर सकते हैं।
IRCTC रेलवे एजेंट्स बनने के लिए महत्वपूर्ण प्रक्रिया:-
- आप IRCTC के अलावा और भी दूसरे वेबसाइट पर जा सकते हैं जो IRCTC के द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। इसकी लिस्ट आप IRCTC के वेबसाइट पर पा सकते हैं इसके यहां क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन के सभी फॉर्म को भरने के बाद आप अपनी दस्तावेज सबमिट करें।जिसमे आधार कार्ड , पेन कार्ड, बैंक पासबुक और पासपोर्ट साइज फ़ोटो शामिल हैं। साथ मे एक डिमांड ड्राफ्ट भी देना होता हैं। इसके बाद आपको आईडी दिया जाता हैं।
- इसके बाद आप IRCTC के रिप्लाई का इंतजार कर जो कि तीन से चार दिन का समय लेता हैं
- सभी प्रोसेस सफलता पूर्वक वेरिफिकेशन हिने के बाद आप IRCTC के तरफ से एक लाइसेंस दिया जाता हैं जो आपके बिजनेस का लाइसेंस होता हैं।
आईआरसीटीसी एजेंट बनने के लिए फीस
आपको बताया दे कि आईआरसीटीसी एजेंट बनने के लिए आपको कुछ फीस चुकानी होती हैं। अगर आप सिर्फ एक साल के लिए IRCTC एजेंट बनते हैं तो आपको 3999 रुपया एक साल मे रेलवे को देना होता हैं वहीं अगर आप दो साल के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको 6999 का चार्ज देना होता हैं।
ट्रेवल इंसुरेन्स से बिंदास बनाए अपना सफर
इसके अलावा अगर आप महिना मे 100 टिकट कि बुकिंग करते हैं तो आप से रेलवे 10 रुपया पर टिकट कि शुल्क लेती हैं। अगर आप 100 से 300 टिकट कि बुकिंग करते हैं।
तो आपको 8 रुपया पर टिकट रेलवे को देना होता हैं। और अगर आप 300 से ज्यादा टिकट कि बुकिंग करते हैं तो शुल्क के रूप मे आपसे सिर्फ 5 रुपया लिया जाता हैं।
निष्कर्ष :-
इस पोस्ट मे आपने जाना कि iRCTC एजेंट कैसे बने | IRCTC Agent Registration Process in hindi (2022)। मुहए उम्मीद हैं कि आप ने जो सर्च किया हैं वो आपको हमारे इस पोस्ट आईआरसीटीसी एजेंट कैसे बने ? मे मिल गया होगा।
आप हमारे अन्य पोस्ट भी नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
इस वेबसाईट से अनलाइन पैसे कैसे कमाए ?