PUBG:New state | पबजी न्यू स्टेट गेम सिस्टम रिक्वायरमेंट्स-2022

आप सभी इस बात को जानते हैं कि दुनियाभर मे पब जी का नया वर्जन लांच हो गया हैं जो अलग अलग डिवाइस के साथ, अलग अलग फीचर प्रजेंट करता हैं। आज के इस आर्टिकल मे हमने PUBG:New State के बारे मे विस्तारर से बताया हैं जिससे आप जैसे गेम लवर को इसे समझने मे कोई परेशानी ना हो। नीचे हमने PUBG:New State | पबजी न्यू स्टेट गेम सिस्टम रिक्वायरमेंट्स को ios और एंड्रॉइड मे अनुकूल जरूरतों को बताया हैं।

Contents

पबजी न्यू स्टेट गेम सिस्टम रिक्वायरमेंट्स

क्या आप भी पब जी गेम के दीवाने हैं और गेम को अपने मोबाइल में डाऊनलोड करना चाहते हैं तो आपको पबजी न्यू स्टेट गेम सिस्टम रिक्वायरमेंट्स के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए । PUBG:New State को डाऊनलोड कर खेलने के लिए आपके डिवाइस में कुछ बाते होनी चाहिए।

PUBG:New State खेलने के लिए Android 6.0 marshmallow या इससे ऊपर होना चाहिए। साथ ही 64-bit प्रोसेसर और 2GB रैम का भी अहम रोल हैं। बता दे कि गेम का साइज 1.4GB हैं।

ऐसे में आपको अपने मोबाइल में कुछ एक्सट्रा जगह जरूर रखना चाहिए।  इसके अलावा अगर आप दुनिया कि सबसे बड़ी कंपनी एप्पल की डिवाइस इस्तेमाल करते हैं तो आपके मोबाइल में ios वर्जन 13 या इससे उर होना चाहिए। इसमें गेम फ़ाइल का साइज 1.5GB होगा। 

PUBG: New state डाऊनलोड कैसे करे ?

 भारत समेत दुनिया भर में  PUBG का नया अवतार हो गया हैं। आप इसे अपने एंड्रॉयड फोन या एप्पल फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं। इसे डाऊनलोड करने हेतु आप अपने मेनू के गूगल प्ले स्टोर पर जाए, सर्च बॉक्स में टाइप करें PUBG:New State, फिर सर्च कर और आपके सामने इनस्टॉल बटन होगा, उस पर क्लिक करे।

पब्जी न्यू स्टेट गेम खेलने में हुई परेशानी

इस गेम को लेकर लोगो मे काफी उत्साह दिखी, ये उस बात से साबित होती हैं जब गेम लांच होने से पहले ही दुनिया भर में इसे प्री रेजिस्टर किया।अचानक से ट्रैफिक के चलते PUBG: NEW STATE गेम का सर्वर डाउन हो गया जिसके चलते लोगों को गेम खेलने में काफी दिक्कत आयी।

हालांकि इसे जल्द ही सुधार किया। इसी वजह से IOS वर्जन की लांचिंग को निर्धारित समय से टाल दिया गया। 

PUBG: NEW STATE के पब्लिशर कंपनी क्राफ्टन का ट्वीट

अभी हाल ही में PUBG न्यू स्टेट के प्रोडक्शन कंपनी क्राफ्टन ने इस परेशानी पर सफाई देते हुए ट्वीट किया कि गेम खेलने में जो भी परेशानी हुई वह कुछ ही देर के लिए हैं जिसे तुरंत हल किया गया।

PUBG NEW state में लॉगिन करने हेतु मोबाइल नम्बर डाले। अगर कोई यूज़र्स 18 साल या उससे कम के हैं तो वे अपने माता पिता का मोबाइल नम्बर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

PUBG NEW STATE में नया क्या है ?

इस गेम को आने वाली साल 2051 के एडवांस टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया हैं। जहां यूज़र्स 2051 की दुनिया मे अपने आपको ले जाते हैं। ये PUBG सीरीज के फ्यूचर को दर्शाता हैं। बेहतरीन ग्राफ़िक और डाइनेमिक गनप्ले PUBG NEW को और शानदार बनाता हैं।

गेम में उपलब्ध वीपन्स और दूसरे डिवाइस इसे और भी मजेदार बनाती हैं। आप लूट के सामान और अन्य वीपन्स को ट्रक में स्टोर कर सकेंगे। यूज़र्स को पहले से ज्यादा कस्टमाइज के ऑप्शन दिए गए हैं ताकि वे अपने हथियार को अपने अनुकूल तैयार कर सके। 

PUBG NEW STATE GAMEPLAY

इस गेम में द्वीप पर विमान से 100 खिलाड़ियों को कूड़ा कर तैनात किया जाता हैं। गेमिंग भाषा मे इसे टी आर ओ आई कहा जाता हैं। इस गेम PUBG:New State | पबजी न्यू स्टेट गेम सिस्टम रिक्वायरमेंट्स-2022 में जो नक्शा दिखाया गया हैं, वो आने वाले साल 2051 में उत्तरी संयुक्त राज्य अमेरिका हैं।

जहां एक स्वस्थ बातावरण, इमारत, आदि को वास्तुकला के अनुकूल स्थापित किया गया हैं। खेल में विजेता वही बनते हैं जो अंत तक टीके रहते हैं।

इस गेम के अंदर, नई सुविधाओं में ड्रोन, बैलिस्टिक शील्ड, नियॉन साइट्स, मारे गए दोस्त को जीवित करना, साथ ही दुश्मनों को भर्ती भी करा सकते हैं। पहले के मुकाबले इसमें कुछ नए वाहनों को शामिल किया गया हैं। जिसमे फ़्यूचीरिस्तिक कार, बग्गी, मोटरसायकल, स्पीडबोट और ग्लाइडर शामिल हैं। 

अंतः आप PUBG:New State | पबजी न्यू स्टेट गेम सिस्टम रिक्वायरमेंट्स के बारे में विस्तार से जान गए हैं। अब आप आसानी से इस गेम को अपने मोबाईल मे डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a comment