Top 08 Credit Cards In India-2021 ( हिन्दी में)

Top 08 Credit Cards In India-2021 ( हिन्दी में):- आमतौर पर लोग क्रेडिट कार्ड को बोझ समझते हैं वे इसे गरीब या  परेशानी होने का माध्यम बताते हैं। लेकिन बहुत कम लोग हैं जो इसके बेहतरीन फायदे के बारे में जानते हैं। ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड इसीलिए लेते हैं ताकि उन्हें मनपसंद और जरूरतों के चीजो को खरीदने में पैसे की कमी महसूस न हो। 

Top 08 Credit Cards In India-2021 ( हिन्दी में)
Top 08 Credit Cards In India-2021 ( हिन्दी में)

आप अपने क्षमता अनुसार जो चाहे, आसान किस्तों पर ले सकते हैं। इसीलिए आज आप Top 08 Credit Cards In India-2021 ( हिन्दी में) के बारे में जानने वाले हैं। 

Contents

यात्रा एसबीआई क्रेडिट कार्ड

Top 08 Credit Cards In India-2021 ( हिन्दी में)
sbi yatra credit card

यात्रा और भारतीय स्टेट बैंक ने मिलकर इस क्रेडिट को पेश किया हैं। यात्रा एक ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म हैं। जो काफी पॉपुलर वेबसाइट हैं। आपको इस कार्ड के आवेदन हेतु सालाना 499/- और GST भुगतान करना होगा। इन दोनों ने मिलकर यात्रा एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनाई हैं। इस कार्ड से आप डोमेस्टिक और इंटरनेशनल यात्राओं के टिकट आफर के साथ बुक कर सकते हैं। इसके अलावा भी आपको कई फायदे मिलेंगे । जिसे नीचे के बिंदुओं में दर्शाया गया हैं। 

यात्रा एसबीआई कार्ड के कुछ लाभः

  • जब आप पहली बार कार्ड प्राप्त करेंगे तो कंपनी आपको 8,250/- का यात्रा वाउचर गिफ्ट के तौर पर देंगी
  • अगर आप दूसरे साल कार्ड फीस नही देना चाहते तो आपको अपने कार्ड से वर्ष में ₹.1 लाख तक खर्च करना होगा। 
  • इंटरनेशनल यात्रा टिकट पर आपको ₹.1000 का दो वाउचर मिलेगा। 
  • होटल बुकिंग के लिए ₹.750 का एक गिफ्ट वाउचर दिया जायेगा। 

एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड

Top 08 Credit Cards In India-2021 ( हिन्दी में)

भारत के टॉप क्रेडिट कार्ड में शामिल एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड 2% उच्चतम कैशबैक के साथ मिलता हैं। अगर आप की ख़र्च की कोई सीमा नही हैं तो यह कैशबैक कार्ड आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हैं। इसमें आपको 499/- का जॉइनिंग फीस लगता हैं। अगर आप शुरुआत के 45 दिनों में 10,000 का खर्च इसके द्वारा करते हैं। तो यह फीस आपको वापस मिल सकता हैं। यहां पर हमने इसके बारे कुछ खास जानकारियां एकत्रित की हैं जो आपके लिए बेस्ट साबित होंगे।

  • गूगल पे के माध्यम से बिल भुगतान और मोबाइल रीचार्ज पर 5%का कैशबैक सुनिश्चित हैं। 
  • Online शॉपिंग जैसे कि Swiggy, Zomato औऱ Ola पर आपके 4% तक का कश बैक पा सकते हैं। 
  • ग्रोसरी आइटम के लिए बिग बास्केट और Grofers पर जायद से ज्यादा आपको 5% तक का कैशबैक मिलेगा। यह आफर सीमित समय के लिए उपलब्ध हैं। 

अमेजॉन पे आईसीआईसीआईं क्रेडिट कार्ड

अगर आप ऐसे कार्ड्स की तलाश में हैं जो जिसे ऑनलाइन शॉपिंग में इस्तेमाल करने से पैसे बचते हैं तो अमेजॉन पे ICICI क्रेडिट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन में से एक हैं। इस कार्ड के द्वारा अगर आप अमेजॉन पर बार बार कुछ आर्डर करते रहते हैं। तो आपको हर बार अनूठा कैशबैक बचत करने का मौका मिलेगा।

ये कार्ड दो कंपनियों के संयोग से पेश किया गया हैं इसीलिए आप इसे अमेजॉन के अलावा भी अन्य खर्चीला पाइंट्स पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कार्ड की सबसे अच्छी बात यह हैं ये आपको बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराया जाता हैं। इसमें किसी भी तरह का कोई जॉइनिंग फीस या मेंटेनेंस फीस नही देना होता हैं। 

नीचे हमने इसके कुछ फायदेमंद चीजों को वर्णित किया हैं। 

  • अमेजॉन ऑनलाइन शॉपिंग में आप मौजूदा ऑफर के साथ इस कार्ड पर 5% का कैशबैक मिलता हैं। 
  • साथ अगर आप वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आप अमेजॉन प्राइम वीडियो में मैम्बरशिप लेने के दौरान 5% की छूट मिलेंगी।  
  • रिचार्ज और अन्य बिल भुगतान आदि पर 2 % की रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलेंगी। 
  • अन्य सभी खरीद लर आपको 1% की कैशबैक मिलना तय माना जाता हैं। 
  • अमेजॉन ICICI क्रेडिट कार्ड में 1 पॉइन्ट का वेल्यू 1 रूपया होता हैं।
  • इस कार्ड के द्वारा आप पूरे में कही भी पेट्रोल डीजल पर 1 % की छूट पा सकते हैं 

बेस्ट सेविंग अकाउंट के बारे मे विस्तार से जाने । 

एचडीएफसी रेगालिया क्रेडिट कार्ड

आप मे से बहुत से यंग लोग ऐसे हैं जो अपने क्रेडिट से समय समय पर कुछ नया ऑफ़र की उम्मीद रहती हैं, जो सभी कैटेगरी के लिए कुछ नया प्रदान करता रहता हैं। तो आपके लिए एचडीएफसी का रेगालिया क्रेडिट कार्ड सबसे बेस्ट विकल्प हैं। चाहे आप किसी रेस्टोरेंट में भोजन करे या फिर किसी फेवरेट टूर पर जाने का प्लान हो, इस कार्ड से आप ऊंचे लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आपकी उम्र 21 से 65 के बीच मे होना चाहिए। साथ ही आपकी for (सैलेरी वाले) मासिक वेतन 70,000 के करीब होना चाहिए और सेल्फ एम्प्लॉयर के लिए, उनकी सालाना इनकम 8.4 लाख होना चाहिए। 

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड के कुछ और फायदे निम्नलिखित हैं। 

  • ईस कार्ड को प्राप्त करने हेतु आपको 2500/- और साथ मे GST का भुगतान करना होता हैं। 
  • अगर आपकी हवाई सफर करते समय एयर एक्सीडेंट डेथ हो जाती हैं तो आपको 1 करोड़ की राशि कंपनी देती हैं। 
  • 150/- से ज्यादा की बिल भुगतान, इन्सुरेंस प्रीमियम, रेंट, एडुकेशन फीस आदि पर आपको 4 पायंट्स भी मिलेंगे। 
  • अगर आप इस कार्ड के द्वारा पांच लाख की खर्च करते हैं तो आपको 10,000 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते हैं। साथ ही , अगर आप 8 लाख खर्च की सीमा को छू लेते हैं तो आपको 5,000 रिवार्ड्स पॉइंट्स और मिलते हैं। 
  • पूरे भारत मे आप किसी भी पेट्रोल पंप से ईंधन लेंगे तो आपको 1% की अतिरिक्त कैशबैक मिलती हैं। 
  • आपातकालीन स्थिति में अगर आप हॉस्पिटल में भर्ती होते हैं तो कंपनी आपको 15 लाख तक कि जिम्मेदारी उठाती है

डेबिट कार्ड्स और क्रेडिट कार्ड्स मे अंतर जानने के लिए यहाँ दबाए 

सिम्पली क्लिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड

 

जैसा कि आप सभी जानते हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत का सबसे बड़ा और भरोसेमंद बैंकिंग प्लेटफॉर्म हैं। जो top 08 credit cards में लिस्टेड हैं। इस बैंक के द्वारा प्रदान किया सिम्पली क्लिक कार्ड आपके लिए उस परिस्थित में बेहतर साबित होगी, जब ज्यादातर ख़रीदारी ऑनलाइन करते हैं। क्योकि ये बैंक आपको ऑनलाइन खर्चों पर छूट तो देती ही हैं, साथ ही आप 10x रिवार्ड्स भी प्राप्त करते हैं। सबसे बड़ी बात की इसे आम आदमी भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता हैं। क्योंकि सिर्फ 20,000 मासिक इनकम के साथ आप इसे अप्लाय कर सकते हैं। 

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के कुछ अद्भुत फायदे :-

  • पचली बार इस्तेमाल किये जाने पर कंपनी आपको 500 रुपये स्वागतम उपहार के रूप में आपको देती हैं। 
  • कम से कम 100 रुपये के खर्च पर आपको 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते हैं। 
  • अगर कोई कंपनी एसबीआई के साथ पार्टनर हैं और उसके साथ आप कोई खर्च करते हैं तो आपको 10x रिवार्ड्स मिलते हैं, बाकियों के साथ आप 5x रिवार्ड्स पॉइंट्स आपको मिलेंगे । 
  • देश मे कहीं भी 500 से 3000 तक कि ईंधन खरीद पर आप 1% की छूट का आनंद उठा सकेंगे
  • अगर आप एक साल में 1 लाख खर्च करते हैं। तो आपको 499 रुपयों का वापसी मिकता हैं। 

यस बैंक फर्स्ट प्रेफर्ड क्रेडिट कार्ड

भारत के प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक आपको एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराती हैं। अगर आप ट्रेवल और शॉपिंग के शौकीन आदमी हैं तो यह कार्ड्स आपके लिए शायद यादगार हो सकता हैं। इस कार्ड को पाने के लिए आपकी प्रति मासिक आय 1,50,000 रुपये होने चाहिए। क्योंकि इसकी वार्षिक शुल्क और नवीनीकरण शुल्क 2,499 – 2,499  रुपये हैं।

  • अगर आप इस कार्ड से शुरुआती 90 दिनों के अंदर शॉपिंग करते हैं। तो आपको 10,000 पॉइंट्स वेलकम के तौर पर भेंट किए जाते हैं। 
  • जब दूसरे वर्ष आप इस कार्ड को रिन्यू करते हैं तो आपको उसी रिन्यू फीस पर 7,500 रिवार्ड्स पॉइंट मिलते हैं। 
  • आप सभी श्रेणी के हर 200 रुपये के खरीद पर 8 रिवार्ड्स पॉइंट्स पाते हैं। 
  • किसी भी रेस्टोरेंट में और डोमेस्टिक ट्रैवेल में आपको 2x रिवार्ड्स पॉइंट गिफ्ट किये जाते हैं। 
  • आपको प्रत्येक रिवार्ड्स पॉइंट्स का वेल्यू माना जाता हैं। (1 रिवार्ड्स पॉइंट्स = 0.25/-)
  • अगर आप book my show से किसी मूवी की टिकट बुक करते हैं तो आपको 25% तक कि छूट मिलेंगे।साथ ही आप OTT प्लेटफॉर्म का मेम्बर्शिप भी ले सकते हैं ।  

HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड

आपको कैसा लगेगा जब आपके द्वारा खरीदी गई सामानों पर कैशबैक मिलता रहेगा। वो लाइफ टाइम, जी हाँ । अगर आप मेरी इन बातों से सहमत हैं तो आपको HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड के साथ जाना चाहिए।  क्योंकि ये top 08 credit cards में ऐसा कार्ड हैं जो आपको लगभग सभी खर्चो पर कैशबैक प्रदान करती हैं।  चलिए जानते हैं इस कार्ड की कुछ खास बातें :-

  • इस कार्ड को ओराप्त करने हेतु आपको कोई शुल्क अदा नही करनी पड़ती हैं अगके साल में इसका नवीनी करन करने के लिए आपको 750 रुपये पे करने होते हैं लेकिन अगर आपके 1 लाख तक कि शॉपिंग करते हैं तो ये फीस आपको नही चुकानी पड़ेगी।
  • वॉइलेट ट्रांजेक्शन को छोड़कर, अन्य सभी ऑनलाइन खर्च पर आप 1.5% की कैशबैक के हकदार होते हैं। 
  • इस बैंक के पार्टनर रेस्टोरेंट में भोजन करने से 15% तक के कैशबैक का प्रावधान हैं। 
  • इस कार्ड के द्वारा अगर CLEARTRIP से होटल या डोमेस्टिक फ्लाइट बुक करते हैं , तो आपको 2,400 का तुरंत डिस्काउंट मिलेगा। 
  • टाटा क्लिक के ऑनलाइन स्टोर से शॉपिंग करने से आपको 10% तक का डिसकाउंट दिया जाता हैं। 

कोटक रॉयल सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड

Top 08 credit cards in India के लिस्ट में, भारत के टॉप कॉम्पनियों  में सुमार, कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा यह कार्ड आपको बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इसे प्राप्त करने के लिए आपको 999 रुपये का निवेश करना होगा। ये कार्ड आम आदमी पर थोड़ा भारी साबित होगा, क्योंकि इसके लिए आपकी सालाना इनकम 24 लाख या इससे ज्यादा होना चाहिए। 

इस कार्ड के फायदे:-

  • अपने क्रेडिट कार्ड के बीमा पर , कार्ड चोरी होने या खो जाने पर आपको 2,50,000 रुपये का कवर पाए।
  • प्रत्येक 150 रुपये के खर्च पर आप 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स के हकदार होते हैं। 
  • कंपनी आपके बोनस के लिए एक माइलस्टोन निर्धारित करती हैं जिसमे अगर आप 4 लाख रुपये खर्च करते हैं तो आपको 10000 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते हैं। और अगर आपके खर्च करने की सीमा 8 लाख तक पहुँच जाती हैं तो आप 30000 रिवार्ड्स पॉइंट्स के मालिक बन जाते हैं। 

निष्कर्ष:-

इस आर्टिकल में हमने कई क्रेडिट कार्ड्स के बारे में चर्चा किया हैं।  कुछ कार्ड्स ऐसे भी हैं जो आम आदमी आसानी ले सकता हैं। और कुछ उनके लिए थोड़ा मुश्किल हैं। आप Top 08 Credit Cards In India-2021 ( हिन्दी में)  में से अपने मनपसंद और योग्यता वाली कार्ड्स का चुनाव कर सकते हैं। 

!!! जय हिन्द !!!

1 thought on “Top 08 Credit Cards In India-2021 ( हिन्दी में)”

Leave a comment