Top 8 Motivational Speaker In Hindi 2021 :-हमारे देश भारत मे लोग बहुत मेहनती हैं वे पैसा कमाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं इसके बाद भी उनका उतना भला नही होता हैं जितना कि होना चाहिए। इसका मुख्य कारण हैं कि वे अपनी मेहनत को सही दिशा में नही करते हैं। या उनके करने के तरीके सही नही हो सकते हैं। इस परेशानी को दूर करने हेतु उनको प्रेरणा की जरूरत होती हैं।
इंडिया में बहुत से ऐसे बिजनेस कोच या Motivational Speaker In Hindi है जो लोगो को उनके क्षेत्र में बेहतर बनाने हेतु कार्यरत हैं। वैसे तो बहुत से मोटिवेशनल स्पीकर हैं लेकिन आज हम आपके लिए Top 8 motivational speaker in hindi 2021 की लिस्ट लेकर हाजिर हैं। तो चलिए जानते है उन सभी लीडर्स का नाम जो हमे ऑलवेज मोटीवेट रखते हैं।
Contents
Top 8 Motivational Speaker In Hindi 2021
सूचना :- भारत के जितने भी बहुचर्चित प्रेरणादायक गुरु हैं उनका नाम मैंने उनके यूट्यूब सब्सक्राइबर की संख्या के आधार पर रखा हैं। क्योंकि इसी से पता चलता हैं कि वे कितने पॉपुलर motivational speaker माने जाते हैं। सबसे पहले जिनका नाम आता हैं। वो हैं-
संदीप माहेश्वरी:-
ऑनलाइन के इस जमाने मे संदीप जी को कौन नही जानता , वे भारत के लोकप्रिय पब्लिक स्पीकर है जो आज के युवा वर्ग के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। वे कई ऑफलाइन और ऑनलाइन सेमिनार में बतौर मोटिवेशनल स्पीकर भाषण दिए हैं। वर्तमान में उनके यूट्यूब चैनल पर 20.4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। इस चैनल के द्वारा लोगों को जीवन मे सक्सेस होने के गुर सिखाए जाते हैं। Top 8 Motivational Speaker In Hindi 2021 के लिस्ट मे संदीप जि का नाम सबसे आगे हैं
उनकी समझाने का तरीका सबसे अलग हैं और हर कोई उनके बातो को आसानी से समझ जाता हैं। सबसे बड़ी बात , वे किसी भी सेमिनार को करने के लिए एक रुपया किसी से नही लेते हैं। यूट्यूब से होने वाले करोड़ो की इनकम को वे नही लेते हैं। उनकी एक ईकॉमर्स वेबसाइट हैं जहां उनकी टीम ऑनलाइन इमेजेज सेल करती हैं। वे एक युथ आइकॉन हैं जिनसे करोड़ों युवा प्रभावित होते हैं।
बिवेक बिंद्रा :-
डॉ विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस डॉट कॉम के फाउंडर और सीईओ हैं। वे भारत के टॉप Motivational Speaker In Hindi और बिजनेस कोच माने जाते हैं। उन्होंने 1500 से भी अधिक कारपोरेट इंडस्ट्रीज में लोगो को प्रेरित किये हैं। वे भारत के अलावा अन्य दूसरे देशो में भी लाखों लोगों को एक लीडरशिप की नीति प्रदान करते आ रहे हैं।
डॉ बिंद्रा दुनिया भर में 100 से भी अधिक अवार्ड और पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कई प्रभावी पुस्तके लिखे हैं जो सिर्फ बिजनेस ही नही बल्कि कुशल जीवन के लिए भी लाभकारी सिद्ध होती हैं। “बाउंस बैक ” नाम की एक बुक इनके द्वारा लिखी गयी हैं। जिसमे छोटे और मध्यम वर्ग के ब्यापारियों के लिए प्रशिक्षण हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 16.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। जहां से अच्छी खाशी इनकम आ जाती हैं।
सोनू शर्मा:-
मिस्टर सोनू शर्मा डायनामिक इंडिया ग्रुप के फाउंडर और सीईओ हैं। इनका जन्म हरयाणा के फरीदाबाद में हुआ था आज वे 40 साल के हो गए हैं। वे एक बिज़नेस कोच , लेखक और सक्सेसफूल एंटरप्रेन्योर हैं। जिनका एक यूट्यूब चैनल हैं जिस पर 7.40 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। इन्होंने कई कारपोरेट कंपनी में मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर लोगो को उत्साहित किया हैं। इनके बोलने के तरीक़े को लोग खूब पसंद करते हैं।
उज्ज्वल पाटनी :-
डॉ उज्ज्वल पाठनी एक इंटरनेशनल बेस्ट सेलर लेखक, बिजनेस कोच और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। इनके यूट्यूब पर 5.50 मिलियन लोग इनसे जुड़े हुए हैं। जिन्हीने कई ऑनलाइन और ऑफ़लाइन सेमिनार में लोगो को बिजनेस और जीवन के पहलुओं के बारे में प्रशिक्षित किये हैं। इनकी कई किताबें हैं जो दुनिया भर के कोने कोने में इस्तेमाल किये जाते हैं और सभी टॉप सेलर में शामिल हैं।
कुछ साल पहले इन्होंने बिजनेस जीतो ऑनलाइन क्लब लांच किया था इसके द्वारा वे टॉप क्लास के बिजनेस और हैप्पी लाइफ कोर्स ऑनलाइन लोगो तक पहुचाने का काम किया था। इनकी 7 पुस्तके हैं जो 14 भाषाओं में दुनिया के 18 से भी ज्यादा देशों में बिकता हैं।
शिव खेड़ा :-
शिव खेड़ा एक भारतीय लेखक, मोटिवेशनल स्पीकर और समाजसेवक हैं जिनका जन्म झारखंड के एक बिजनेस फैमिली में हुआ था। वे अपने शुरुआती जीवन में एक प्रवक्ता बनने से पहले कई काम किये जैसे कि कार वाशर, सेल्समेन, इंसुरेन्स एजेंट आदि । उन्होंने भारत मे जाति वाद को समाप्त करने के लिए एक आंदोलन चलाया जिसका नाम बाद कंट्री फर्स्ट फाउंडेशन दिया।
बाद में वे राजनीतिक में एक भारतीय राष्ट्रवाद सामंत नाम की पार्टी की स्थापना किया। वे एक कुशल लेखक हैं इन्होंने कई किताबें लिखी हैं। जिसमे से एक किताब “you can win” टॉप सेलर में हिट रही। मैं इस बात को इसीलिए रखता हु क्योंकि इस किताब को मैंने भी पढ़ी हैं जिससे बहुत कुछ सीखने को मिला । मेरे जिआन का सबसे पहला लाइफ चैन्जिंग बुक ये ही रही हैं ।
हर्षवर्धन जैन :-
पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया पर जैन सर की बाते खूब वायरल हो रही हैं। उनके यूट्यूब पर 1.90 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। इन्होने बहुत कम समय मे अपनी पहचान एक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में बनाया हैं। हर्षवर्धन जी राजस्थान के जयपुर जिले के एक छोटे से विलेज से नाता रखते हैं।
वे एक लाइफ चेंजर Motivational Speaker In Hindi और बिजनेस गुरु हैं। अपनी सेमिनार में वे सेल्स मार्केटिंग और जीवन के जिंदगी में जितने के ऊपर लोगो को उत्साहित करते हैं उन्होंने भारत के कई बड़े नामी कंपनियों के लिए स्पीच दी गईं।
हिमेश मदान :-
हिमेश मदान एक बहुलोकप्रिय पब्लिक स्पीकर, राईटर, ट्रेनर और यूट्यूबर हैं। उन्होंने बहुत कम उम्र में वो सब कुछ हासिल किया जो ह्मलोगों के लिए सपना जैसा होता हैं। वे उत्तरप्रदेश के नोएडा के रहने वाले हैं। उन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग के ऊपर कुछ किताबें भी लिखी हैं एक का नाम हैं ” be awesome, live awesome” हिमेश सर का एक यूट्यूब चैनल है जिस पर करीब 5.85 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। वे अपने इस चैनल पर earning और motivational वीडियो अपलोड करते हैं।
पुष्पकर राज ठाकुर :-
भारत के युवा अरबपति , लेखक, पब्लिक स्पीकर , और मोटिवेशनल स्पीकर पुष्पकर राज ठाकुर हमलोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने 20 साल की उम्र में लाखों रुपया हासिल कर लिए थे । उन्होंने लाइफ शैली के आधार पर कई पुस्तकें लिखी हैं। वे एक यूथ आइकॉन के रूप में लाखों युवाओ को सफलता के रास्ते पर ले जाते हैं।
ठाकुर जी के बारे में कई मैगजीन ने भी अपने आर्टिकल में लिखा हैं। पुष्पकर जी जितने भी रुपये बनाते हैं। सभी इंटरनेट के माध्यम से कमाते हैं। जिनके नाम से यूट्यूब चैनल भी हैं जिस लर करीब 2.50 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। मैं खुद उनकी पुस्तकें “आखिरी किताब” पढ़ी हैं। जिससे बहुत कुछ सीखने को मिला हैं।
इसे भी पढ़ें :- अमीर बनाने का फार्मूला
निष्कर्ष :-
तो साथियों , आज के इस पोस्ट मे हमने जाना कि भारत के Top 8 Motivational Speaker In Hindi 2021 के लिस्ट मे किन किन लोगों का नाम का शामिल हैं। दोस्तों , जब हम किसी लक्ष्य को पाने मे असफल हो जाते हैं उस समय motivation हमारे जीवन मे अहम रोल निभाती हैं इसीलिए बड़ी बड़ी कॉम्पनियों मे motivational speaker कि सेमीनार होती रहती हैं। इस तमाम चीजों से लोगों के अंदर काम या लक्ष्य के प्रति जुनून पैदा होती हैं। इस तरह के उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहे और अपनी कीमती सलाह कॉमेंट बॉक्स मे जरूर डाले ।
अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे