डिजिटल मुद्रा:- एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक कैसे ई मुद्रा का उपयोग कर सकते हैं ?

डिजिटल मुद्रा:- दुनिया के बड़ी बड़ी इकोनॉमी डिजिटल करेंसी को बढ़ावा दे रही हैं  इसी को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में भारत के चार बैंको के ग्राहक के लिए ई मुद्रा लांच किया हैं जिसमे एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक  इसमें शामिल हैं।

ये पहले चरण की लिस्ट हैं, बाकी कुछ महत्वपूर्ण बैंको को अगले चरण में शामिल किया जाएगा। 

वर्तमान में इस तरह की सुविधा को भारत की मुख्य शहर मुंबई, बैंगलोर, नई दिल्ली और भुवनेश्वर में शुरू किया जा रहा हैं। इसके बाद बाकियों शहर में भी लांच किया जायेगा। 

Contents

ई वॉयलेट

फिलहाल जिन शहरों में ई मुद्रा को लांच किया गया हैं वहां के कुछ ग्राहकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इसका डिटेल भेज दिया हैं वे अपने बैंक में रखे रूपयों को इस वॉयलेट के जरिए उपयोग कर पाएंगे।

डिजिटल मुद्रा:- एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक कैसे ई मुद्रा का उपयोग कर सकते हैं ?

अभी सिर्फ उन्ही ग्राहकों का इसके लिए सिलेक्शन हुआ हैं जो बैंक ग्रुप के मेंबर हैं। जिसे बैंकिंग भाषा में सियुजी यानी closed user group कहा जाता हैं। 

वायलेट में पैसा कैसे एड करे ?

उपर बताए बैंक  ग्राहकों को अलग अलग तरीके से ई वायलेट में पैसा एड करना होगा क्योंकि सभी बैंको की ऐप इंटरफेस अलग अलग होती हैं। नीचे आप पढ़िए की कैसे एसबीआई के ग्राहक e वॉयलेट में पैसा एड कर सकता हैं। 

बैंक की वेबसाइट के अनुसार,  एसबीआई ई-रुपया वॉलेट में पैसे एड  करने हेतु स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया नीचे दी गई है। 

  • सबसे एसबीआई ऐप के होम पेज ओपन करे और ‘लोड’ पर क्लिक करें।
  • उसके बाद रजितना रुपया एड करना हैं, दर्ज करें या फिर वहा दर्शाएं राशि विकल्प का चयन करे।
  • आप अपने e वॉलेट में ई मुद्रा जोड़ने के लिए वहा बताए विकल्पों के आधार पर पैसा एड कर सकते हैं। 
  • इसके आप अपने यूपीआई या नेटबैंकिंग का भी उपयोग कर सकते हैं। 
  • आप के लिंक मोबाईल नंबर पर पिन आएगा जिसके वेरीफाई होने के तुरंत बाद इसे लागू कर दिया जाता हैं ।
  • भारतीय स्टेट बैंक में आपके लिंक्ड खाते से फंड ट्रांसफर होने में चांद सेकंड लगते हैं। 
  • इसके बाद आप इसे उपयोग कर सकते हैं। 

डिजीटल करेंसी क्या हैं ?

डिजीटल करेंसी भुगतान का वो मध्यम हैं जो ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक के रूप में किया जाता हैं। यह किसी भी सिक्के या नोटों के जैसे आप अपने पर्स में नहीं रख सकते हैं।

इसका लेखा जोखा ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से होता हैं। इसका एक जीता जागता उदाहरण बिटकॉइन हैं जो पूरी दुनिया में सबसे अधिक पॉपुलर हैं। 

डिजिटल मनी के प्रकार

सेंट्रल बैंक डिजिटल मुद्राएं

क्रिप्टोकरेंसी

डिजीटल मुद्रा के क्या फायदे हैं ?

सीधी भाषा में कहे तो, डिजीटल मुद्रा को रखना या उससे लेनदेन करना भौतिक मुद्रा की अपेक्षा काफी आसान होता हैं। इसे आप कही भी बड़ी मात्रा में ले जा सकते हैं। जबकि सिक्कों या नोटों को ले जाना काफी रिस्की माना जाता हैं।

ई मुद्रा को अनलाइन ले जाना काफी बेहतर होता हैं। इसके द्वारा आप आसानी से कुछ मिनटों मे पैसों का लेनदेन का सकते हैं। लेकिन इसका एक भयानक खतरा ये हैं की कभी भी साइबर क्राइम के लोग अपने कंट्रोल मे ले सकते हैं यानि आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपकेबैंक खातों को खाली कर सकते हैं।

यहां आप देखेंगे की कैसे डिजीटल मुद्रा सिक्कों या नोटों के मुकाबले बेहतर हैं। 

एसबीआई ई मुद्रा लोन के लिए कैसे आवेदन करे ? 

एसबीआई ई मुद्रा लोन के लिए आपके पास एसबीआई बैंक में सेविंग अकाउंट या करेंट अकाउंट होना जरूरी हैं। वो भी छह महीने पुरानी। अगर आप बैंक के अनुसार योग्य व्यक्ति हैं तो आपको एक लाख tk ka लोन मिल सकता हैं। नीचे की प्रक्रिया के द्वारा हम ये जानेंगे की आप कैसे लोन के लिए आवेदन कर सकते है। 

  • सबसे पहले आप एसबीआई के official website पर जाना हैं। इसके लिए आप इस लिंक को क्लिक कर सकते हैं। 
  • आधार के माध्यम से आवेदक के आधार कार्ड की केवाईसी कंप्लीट करे। 
  • केवाईसी कंप्लीट करने हेतु आपको ओटीपी वेरिफाई करना होगा। 
  • एक बार जब आपकी आवेदन जारी हो जाती हैं तो आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आता हैं। 
  • इसके द्वारा आपको फिर से एसबीआई के पोर्टल पर जाना होगा। और बाकी प्रक्रिया पुनः जारी करना होगा। 
  • लोन की मंजूरी मिलने के बाद आपको 30 दिनों के भीतर बैंक से संपर्क करना हैं। 

अब जानते हैं की आप लोन लेने योग हैं या नहीं। 

योग्यता व शर्ते

  • आप अपने होम ब्रांच से ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। 
  • एसबीआई बैंक में आपका खाता छह या उससे अधिक महीने पुराना हों। 
  • एसबीआई ई मुद्रा लोन के तहत आप एक लाख या उससे कम की राशि का लोन ले सकते है।  
  • जिसकी भुगतान की अधिकतम सीमा 5 वर्ष की होती हैं। यानी इससे पहले भुगतान करना होगा। 
  • ई मुद्रा लोन के तहत आप 50 हजार का इंस्टेंट लोन अप्रूव करवा सकते है। 

एसबीआई ई मुद्रा लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • एप्लीकेशन फॉर्म के साथ पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक के केवाईसी दस्तावेज जैसे की पेन कार्ड , आधार कार्ड और मोबाइल नंबर
  • बिजनेस प्रमाण पत्र
  • जीएसटी नंबर तथा बैंक में लिंक आधार कार्ड
  • इसके अलावा एसबीआई अपने संतुष्टि के लिए आपसे कोई और भी दस्तावेज दिखाने के लिए कह सकता हैं। 

इस तरह की प्रक्रिया को फॉलो करने से आपको एसबीआई ई मुद्रा लोन मिल सकता हैं। साथ ही आपको एक Rupay डेबिट कार्ड दिया जाएगा जिससे आप अपने खाता से पैसे निकाल सकते हैं।  

तो आज के इस पोस्ट मे हमने जाना की आप कैसे डिजिटल मुद्रा का उपयोग कर सकते हैं। डिजिटल मुद्रा:- एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक कैसे ई मुद्रा का उपयोग कर सकते हैं ? इसके बारे मे भी हमने विस्तार से जाने की कोशिश करते हैं। उम्मीद करते हैं कीआपको हमारी ये पोस्ट काफी पसंद आई होगी। अधिक जानकारी के लिए आप हमारे बाकी पोस्ट जरूर पढे जो आपकी जानकारी को बढ़ाने मे काफी मदद करेंगे ।

इसे भी पढे :-

साइबर सिक्युरिटी इंसुरेन्स के बारे जाने

क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से कैसे बचे ?

ट्रेवल इंसुरेन्स के बारे से विस्तार से पढ़ें?

Leave a comment