Top 7 populer health insurance company in India list 2021 हिन्दी में

Top 7 Health Insurance Company In India List 2021 हिन्दी में
टॉप हेल्थ इन्श्योरेन्स इन इंडिया

पिछले कुछ सालों से लोगो मे top 7 health insurance company in India list 2021 in hindi के बारे में जागरूकता हुई हैं लोग इसके बारे में काफी सर्च कर रहे हैं। लेकिन वे इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि आखिर उनके लिए best health insurance कौन हैं।  हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता हैं।

कई बार सस्ता के चक्कर मे लोग ऐसी पालिसी खरीद लेते हैं जिसके फायदे बहुत कम होते हैं। इस तरह के पालिसी में कंपनी को ज्यादा फायदा होता हैं इसीलिए उनका एजेंट आपको ज्यादा मजबूर करेंगे।

इस लेख में हम top 7 health insurance company in India list 2021 in hindi के साथ ये भी जानेंगे कि हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना होता हैं। आपको अपने जीवन मे लाइफ इन्श्योरेन्स और हेल्थ इन्श्योरेन्स जरूर लेना चाहिए ।

Contents

Top 7 Populer Health Insurance Company In India List 2021 हिन्दी में

कंपनी का नामअस्पताल नेटवर्कबेस्ट प्लानग्राहक सेवा नंबर
एचडीएफसी जेनरल एग्रो हेल्थ इन्श्योरेन्स10,000 +ऑपटीमा सिक्युर हेल्थ प्लान18002676161
अदित्या बिड़ला हेल्थ इन्श्योरेन्स6000 +ऐक्टिव अशुर हेल्थ प्लान7676690033
बजाज अलियंज हेल्थ इन्श्योरेन्स6500 +फॅमिली हेल्थ प्लान07507245858
भारत अक्सा हेल्थ इन्श्योरेन्स4500 +आईसीआईसीआई लंबोर्ड हेल्थ प्लान18001032292
चोला मंडलम हेल्थ इन्श्योरेन्स7240 +फ्लेक्सि हेल्थ प्लान18002085544
मैक्स बुपा हेल्थ इन्श्योरेन्स4500 +सीनियर फर्स्ट हेल्थ प्लान18605008888
नैशनल हेल्थ इन्श्योरेन्स6000 +कोरोना कवच पॉलिसी हेल्थ प्लान18002007710

एचडीएफसी जेनरल एग्रो हेल्थ इन्सुरेंस

भारत मे टॉप हैल्थ इन्सुरेंस के लिस्ट में एचडीएफसी जनरल एग्रो  का नाम सबसे आगे हैं। देशभर में ऐसे दस हजार कैशलेस हॉस्पिटल हैं जहां आप बिना पेमेंट के इलाज करवा सकते हैं।भारत के बहुचर्चित कंपनी हैं जिसका प्रचार बॉलीवुड के टॉप ऐक्टर करते हैं। कंपनी के पास विभिन्न प्रकार के हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी उपलब्ध हैं। जो कुछ इन प्रकार हैं-

क्षतिपूर्ति स्वास्थ्य बीमा योजना

  • Optima secure
  • My health suraksha
  • Optima restore
  • My health koti suraksha

टॉप अप स्वास्थ्य बीमा योजना

  • हेल्थमेडिजर सुपर टॉप

निश्चित लाभ स्वास्थ्य बीमा योजना

  • गंभीर बीमारी योजना
  • आईकैन कैंसर बीमा

एचडीएफसी हेल्थ इंश्योरेंस में आपको निम्नलिखित सुविधाओं मिलेंगी।

  • अस्पताल भर्ती होने का खर्च 
  • मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षा 
  • अस्पताल भर्ती होने के पहले तथा उसके बाद का खर्च
  • डे केयर उपचार
  • घरेलू स्वास्थ्य सेवा
  • वसूली लाभ

बीटकॉइन मे पैसा कैसे लगाए ?

आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस

टॉप Health Insurance Company In India के लिस्ट मे दूसरे स्थान पर आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का नाम शामिल हैं। ये आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड की ही एक कंपनी हैं। जो अपने ग्राहकों को हैल्थ प्रॉब्लम के सलूशन के लिए बना था। पूरे भारत मे इन्होंने 6 हजार से ज्यादा  हॉस्पिटल के साथ संबंध बना रखा हैं।

कुछ ऐसी बीमारी ,जैसे कि अस्थमा,  डाइबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, आदि में डे वन से इलाज शुरू हो जाता हैं। Top 7 health insurance company के लिस्ट में शामिल आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी निम्न सूचिबद्ध हैं। 

  • भारत के 650 से भी ज्यादा शहरों में, 6000 अस्पताल के साथ कैशलेस इलाज की सुविधा मुहैया कराती हैं। 
  • बीमा ग्राहक देश मे उपलब्ध 800 से भी अधिक फिटनेस सेंटर, योग, जिम आदि का लाभ उठा सकते हैं। 
  • 250 से भी अधिक शहरों में, करीबन 2300 फार्मेसियों में बिना किसी पेमेंट के दवा ले सकते हैं। 
  • आप अपने योजना के साथ रोगी आयुष उपचार कवर भी प्रदान करते हैं। 

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अनलाइन

बजाज आलियांज स्वास्थ्य बीमा योजना

टॉप health Health Insurance Company In India के लिस्ट में तीसरे नंबर में बजाज हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का नाम आता हैं। इस कंपनी के पास कुछ ऐसी प्लान हैं जो ज्यादा उम्र के लोगो के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

इस कंपनी में भी कई तरह के बीमा पॉलिसी हैं जैसे कि व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा,परिवार स्वास्थ्य बीमा , गंभीर बीमारी बीमा, महिलाओं के लिए बीमारी बीमा आदि। 

कंपनी के बारे में कुछ खास विशेषता:-

  • आप देश के किसी भी कंपनी नेटवर्क अस्पताल में बिना किसी पेमेंट के इलाज करवा सकते हैं। 
  • इसमें आप बीमा प्रीमियम भुगतान करके टैक्स का लाभ ले सकते हैं। यदि आप की उम्र 60 वर्ष से कम हैं तो आपको 50,000 तक कि टैक्स छूट मिलेगी। 
  • बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में एक विशेष पालिसी लांच किया गया हैं जिसमे स्ट्रोक, ट्यूमर, कैंसर, आदि जैसी खतरनाक बीमारियों का इलाज भी किया जाता हैं। 
  • अगर आप देश के बाहर इलाज करा रहे हैं तो इसके लिए भी कंपनी ग्लोबल पर्सनल गार्ड हेल्थ की सुविधा पेश करती हैं।
  • इसके अलावा कोई भी बीमा धारक देश में 6500 से भी अधिक नेटवर्क अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करवा सकते हैं। 

भारती अक्सा स्वास्थ्य बीमा

भारती एंटरप्राइजेज ने साल 2008 में अक्सा कंपनी के साथ मिलकर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की स्थापना किया। जिसमें भारती एंटरप्राइजेज की 74% हिस्सेदारी हैं जबकि शेष शेयर 26% अक्सा लिमिटेड के पास हैं। ये कंपनी, top 7 health insurance company in India list 2021 in hindi के सूची मे चौथे स्थान पर हैं ।

देश की टॉप कंपनियों में शामिल भारती एंटरप्राइजेज प्रसिद्ध कंपनी हैं, जबकि अक्सा लिमिटेड विश्व स्तर पर मनी मैनजमेंट का काम करती हैं। इस कंपनी के सीईओ का नाम संजीव श्रीनिवासन हैं जो 2017 से अब तक कार्यरत हैं। 

माना जाता हैं भारती अक्सा जेनरल इन्सुरेंस देश सबसे उभरती हुई बीमा कंपनी हैं। देशभर में इनके 59 कारपोरेट कार्यालय हैं। अगर आप भारती अक्सा जेनरल इन्सुरेंस खरीदने के बारे में सोचते हैं तो इनके फायदे के बारे  में जरूर जान ले।

  • पूरे देश मे इनके 4500 से अधिक अस्पताल हैं जहां कैशलेस इलाज की व्यवस्था उपलब्ध हैं। 
  • सभी बीमा धारक को आजीवन बीमा नवीनीकरण की सुविधा पेश किया जाता हैं। 
  • इसके लिए आप आजाद हैं कि आप एक करोड़ तक कि पालिसी ले सकते हैं। 
  • इस कंपनी में भी आप 55,000 तक कि टैक्स राशि को बचा सकते हैं। जी धारा 80डी के तहत वर्णित किया गया हैं। 
  • इसमें आप इलाज से पहले के तथा बाद के खर्चों का भुगतान कंपनी से ले सकते हैं। 

चोलामंडलम स्वास्थ्य बीमा योजना

हो सकता हैं कि बहुत कम लोग इस कंपनी के बारे जानते हो लेकिन इसके कारनामे आपको आश्चर्य कर देगी । चोलामंडलम हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना साल 2001 में, तमिलनाडु के चेन्नई शहर में हुई थी। जिनके सीईओ का नाम सूर्यनारायण वी. हैं।

पहले इसका नाम चोलामंडलम जीआई कंपनी लिमिटेड था। अपनी बेहतरीन सेवाओ के चलते, बहुत कम समय मे कंपनी ने अपना कारोबार पूरे देश मे फैला दिया। वर्तमान समय मे इसके देशभर में 109 शाखाएँ हैं। साल 2011 में, एशियाई बीमा कांग्रेस ने इसे अंतर्दृष्टि नवाचार पुरस्कार से सम्मानित किया, जिससे कंपनी के तरक्की में और उछाल आयी। 

  • चोलामंडलम स्वास्थ्य बीमा  कंपनी की पूरे भारत मे लगभग 109 से अधिक शाखायें हैं। बीमा धारक उस नेटवर्क अस्पताल में फ्री में इलाज करा सकते हैं। 
  • यहां पर आपको गम्भी बीमारियों के साथ साथ, अगर अचानक से कुछ हो जाये तो उसके लिए भी कंपनी तैयार रहती हैं। 
  • समय समय आप अपने पालिसी की नवीनीकरण करवा सकते हैं। ताकि आपके और आपके फैमिली के ऊपर किसी भी तरह का वित्तीय बोझ ना पड़े। 
  • चोलामंडलम हेल्थ इंश्योरेंस में ऐसी भी कुछ प्लान हैं जिसमे आपको अस्पताल में भर्ती होने के 30 दिन पहले और भर्ती होने के 60 दिन बाद तक कि सभी खर्चो को कंपनी भुगतान करती हैं। 
  • आप फ्री में वार्षिक चेक अप करवा सकते हैं। लेकिन ये सुविधा कुछ ही प्लान में उपलब्ध हैं। 

मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस

भारत मे मैक्स लाइफ इन्सुरेंस कम्पनी का ही एक हैल्थ इन्सुरेंस कंपनी हैं। Top 7 health insurance company in India के लिस्ट में शामिल मैक्स बूपा सबसे ज्यादा ग्रो करने वाली हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी हैं।

कंपनी के पालिसी अनुसार, आप सभी वर्ग के व्यक्तियों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस बीमा ले सकते हैं। साथ ही इसे भारत के सबसे अमीर आदमियों कि हिस्सेदारी शामिल हैं। दिल्ली में स्थित मैक्स बूपा का हेड ब्रांच के सीईओ का नाम कृष्णन रामचन्द्रन हैं। जो पिछले वर्ष ही कंपनी का बागडोर अपने हाथ मे लिए हैं। 

  • मैक्स बूपा दुनिया के 190 देशों में अपनी सर्विसेज प्रदान करती हैं। जिनमे कुछ खास बीमारियाँ सामिल हैं। 
  • इसमें एक खाशियत हैं कि इस तरह के बीमा लेने के तीस मिनट बाद प्लान एक्टिव हो जाती हैं। देश भर में इसने 4500 अस्पताल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराती हैं। 
  • मैक्स बूपा  कृतिकेयर हेल्थ इंश्योरेंस एक ऐसा प्लान हैं जिसके तहत खतरनाक बीमारियों की भी कवर किया जाता हैं। 
  • पहले इस कंपनी का नाम मैक्स बूपा था लेकिन वर्तमान में इसका नाम बदलकर निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी कर दिया गया है। 

नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी

जैसा कि नाम स ही पता चलता हैं नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस भारत सरकार के अंदर काम करती हैं। जिसकी स्थापना 1994 में हुई थी लगभग सभी सरकारी कार्यो में नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस का ही बीमा होता हैं। वित्तीय वर्ष 2018-19 में इसकी बीमा कवरेज 107.65% हैं जो सबसे बेहतर माना जाता हैं। इस पॉलिसी को खरीदने से पहले आपको इसके लाभ के बारे में जरूर जानना चाहिए। 

  • पूरे भारत मे इसके करीबन 6000 नेटवर्क का अस्पताल हैं। जो बिना किसी पेमेंट लिए बीमा धारक का इलाज करता हैं। 
  • नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में कुछ ऐसे प्लान हैं जिसमे आपको अस्पताल में भर्ती होने के 30 दिन पहले और 60 दिन बाद के खर्च को कवर करती हैं। 
  • कंपनी के तरफ से एक बहुत ही बढ़िया फैमिली हेल्थ प्लान “परिवार मेडिक्लेम” पेश किया जाता हैं जिसके तहत आपके 6 परिवार सदस्य का कवरेज एक ही प्लान में आ जायेगा। 
  • नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में बुजुर्गों के लिए एक प्लान हैं जिसे वरिष्ठ मेडिक्लेम के नाम से जाना जाता हैं। 

निष्कर्ष:-

मुझे उम्मीद हैं कि आप Top 7 Health Insurance Company In India List 2021 हिन्दी में के बारे में सब कुछ समझ गए होंगे। इसके लिए आपको और परेशान होने की जरूरत नही हैं। आप ऊपर बताए गए सात हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में से किसी के साथ भी जा सकते है। आपको अलग अलग प्लान के लिए अलग अलग प्रीमियम का भुगतान करना होगा। आप किसी भी सवाल के लिए कॉमेंट जरूर करे। 

Leave a comment